हर कोई चाहता है कि उसके बचत और निवेश पर ज्‍यादा रिटर्न मिले. निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई म्‍युचुअल फंड कंपनियों ने निवेश का मिनिमम अमाउंट घटाकर सिर्फ 100 रुपए कर दिया है. अब 100 रुपए जितनी छोटी रकम से भी आप इक्विटी और डेट म्‍युचुअल फंडों में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. नए निवेशकों को आकर्षित करने के लिए म्‍युचुअल फंड कंपनियों ने यह कदम उठाया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां कर सकते हैं 100 रुपए का निवेश

  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्‍युचुअल फंड
  • रिलायंस म्‍युचुअल फंड
  • क्‍वांट म्‍युचुअल फंउ
  • यूटीआई म्‍युचुअल फंड
  • डीएचएफएल प्रामेरिका म्‍युचुअल फंड
  • आईडीएफसी म्‍युचुअल फंड
  • आदित्‍य बिड़ला सनलाइफ म्‍युचुअल

(इन फंड्स की कुछ डेट और इक्विटी स्‍कीम्‍स में 100 रुपए से निवेश की शुरुआत की जा सकती है.)

पेटीएम मनी और पॉलिसीबाजार देते हैं सुविधा

म्‍युचुअल फंडों द्वारा निवेश की न्‍यूनतम राशि घटाकर 100 रुपए करने से पहले से ही पेटीएम मनी, पॉलिसीबाजार और ग्रो जैसे निवेश के ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म म्‍युचुअल फंडों में 100 रुपए जितनी कम रकम से निवेश का अवसर दे रहे हैं.

बढ़ रहा है डायरेक्‍ट इन्‍वेस्‍टमेंट का ट्रेंड

ज्‍यादातर लोग ब्रोकर या डिस्‍ट्रीब्‍यूटर के जरिए म्‍युचुअल फंडों में निवेश करते आए हैं. हालांकि, अब ट्रेंड बदल रहा है और स्‍मार्ट निवेशक म्‍युचुअल फंडों में डायरेक्‍ट निवेश कर रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे शहरों के इन्‍वेस्‍टर्स ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म्‍स के जरिए छोटी रकम से म्‍युचुअल फंडों में निवेश की शुरुआत करते हैं और जब उन्‍हें इसका फायदा समझ में आता है तो वे निवेश की रकम बढ़ा देते हैं. इसी बाजार में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए म्‍युचुअल फंड कंपनियों ने निवेश की राशि घटाकर 100 रुपए कर दी है.