Silver ETF: देश में सोने के अलावा चांदी में ईटीएफ (ETF) के जरिए निवेश किया जा सकेगा. आज से ICICI Prudential Mutual Fund ने देश का पहला सिल्वर ईटीएफ (Silver ETF) निवेश के लिए खोल दिया है. इस सिल्वर ईटीएफ में 19 जनवरी तक निवेश किया जा सकता है. ईटीएफ (Exchange Traded Fund) एक इंडेक्स या कमोडिटी की कीमत को ट्रैक करता है. सिल्वर ईटीएफ के जरिए चांदी की कीमत को ट्रैक किया जाएगा. सिल्वर ईटीएफ की बारिकियों को समझने के लिए ज़ी बिजनेस पर ICICI Pru के चिंतन हरिया से खास बात की गई. 

क्या है Silver ETF?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चिंतन हरिया ने कहा कि अब सोने की तरह चांदी में भी निवेश किया जा सकता है. इसके जरिए शेयरों की तरह सिल्वर में भी निवेश करने का मौका मिलेगा. चिंतन हरिया ने बताया कि पिछले कुछ सालों में निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ में अच्छा रुझान दिखाया है, जिस वजह से सिल्वर ईटीएफ को निवेशकों के लिए खोल दिया गया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पोर्टफोलियो में शामिल करें Balmer Lawrie, दोगुने से ज्यादा मिल सकता है रिटर्न, अनिल सिंघवी क्यों हैं बुलिश

कैसे कर सकते हैं निवेश?

चिंतन हरिया ने बताया कि जैसे डीमैट अकाउंट के जरिए शेयर खरीदा जाता है, वैसे ही सिल्वर ईटीएफ में भी निवेश कर सकते हैं. चिंतन हरिया ने बताया कि मान लीजिए कि चांदी का भाव 65 हजार है और आप एक यूनिट यानी एक ग्राम चांदी खरीदना चाहते हैं तो उसे 1000 से भाग कर दीजिए, जो भी आंकड़ा आएगा, आप उतनी रकम निवेश कर सिल्वर को खरीद सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि इसे रियल टाइम में खरीद और बेच भी सकते हैं.