सुबह-सुबह चाय की चुस्की के साथ दिन की शुरुआत करें बिजनेस और देश-दुनिया की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेट.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. ग्लोबल मार्केट

बॉन्ड यील्ड में गिरावट से यूएस मार्केट्स में जबरदस्त तेजी दिखी. शुक्रवार को डाओ लगातार पांचवें दिन की तेजी में सवा दो सौ अंक उछलकर बंद हुआ था तो तो नैस्डैक 6 दिनों की एकतरफा तेजी के साथ 185 अंक दौड़ा. GIFT निफ्टी डेढ़ सौ अंक उछलकर 19450 के पास था. डाओ फ्यूचर्स सपाट तो निक्केई ने 750 अंकों की बड़ी छलांग लगाई.

2. बॉन्ड यील्ड में नरमी 

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड लगातार तीसरे दिन नरमी के सात 4.6 परसेंट के नीचे आई तो डॉलर इंडेक्स एक परसेंट गिरकर डेढ़ महीने के निचले स्तर पर 105 के नीचे फिसला है. इससे बाजार में हरियाली लौटी है.

3. कमोडिटी रिपोर्ट

कच्चा तेल 2% गिरकर 85 डॉलर के पास पहुंचा. सोना 2000 डॉलर के नीचे सपाट तो चांदी 2% चढ़कर सवा तेईस डॉलर के ऊपर पहुंची.

4. Q2 Results

SBI के नतीजे अच्छे रहे लेकिन मैनेजमेंट ने NIM में और गिरावट की आशंका जताई. वेदांता, JK सीमेंट और इंडिगो का दमदार प्रदर्शन रहा. क्रॉम्पटन कंज्यूमर और मेट्रोपोलिस अनुमान के मुताबिक तो बैंक ऑफ बड़ौदा और आरती इंडस्ट्रीज के मिले-जुले नतीजे आए. आज निफ्टी में डिवीज लैब के नतीजे आएंगे. वायदा में HPCL, एक्साइड और भारत फोर्ज के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी.

5. IPO Update

आज सेलो वर्ल्ड लिस्ट होगी. इश्यू प्राइस 648 रुपए होगी. आज से Protean eGov Technologies का IPO खुलेगा. प्राइस बैंड 752 से 792 रुपए होगी. ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO पहले दिन पौने दो गुना भरा. प्राइस बैंड 57 से 60 रुपए है. 

6. प्रदूषण पर एक्शन

बेकाबू प्रदूषण पर दिल्ली सरकार ने आज आपात बैठक बुलाई. प्राइमरी स्कूल दिवाली तक बंद, सिर्फ 50 परसेंट कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने के निर्देश तो निर्माण और तोड़फोड़ समेत ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगी.

7. IND vs SA

ICC World Cup 2023 में लगातार आठवीं जीत हुई है. कोहली की रिकॉर्ड सेंचुरी और जडेजा की अचूक गेंदबाजी के दम पर भारत ने सिर्फ 27 ओवर्स में दक्षिण अफ्रीका को 83 रनों पर ढेर किया.