तूफानी तेजी पर बाजार, एथेनॉल पर खुशखबरी और Gold Bond में निवेश का 'सुनहरा' मौका; पढ़ें बड़ी खबरें
यूएस मार्केट्स लगातार एक हफ्ते रैली पर रहे. आज से गोल्ड बॉन्ड सीरीज शुरू हो रही है. एथेनॉल पर शुगर कंपनियों के लिए खुशखबरी है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ.
शेयर बाजारों में तूफानी तेजी जारी है. यूएस मार्केट्स लगातार एक हफ्ते रैली पर रहे. आज से गोल्ड बॉन्ड सीरीज शुरू हो रही है. एथेनॉल पर शुगर कंपनियों के लिए खुशखबरी है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. ग्लोबल मार्केट्स
शुक्रवार को लगातार सातवें दिन तेजी के साथ डाओ करीब 60 अंक चढ़कर नए रिकॉर्ड हाई पर बंद तो नैस्डैक भी 50 अंकों की बढ़त के साथ 2 साल की ऊंचाई पर टिका. GIFT निफ्टी 80 अंक गिरकर 21475 के पास है. डाओ फ्यूचर्स 55 अंक ऊपर है. निक्केई में 400 अंकों की गिरावट है. Live: Stock Market LIVE: शेयर बाजार में आज होगी जोरदार मुनाफावसूली? GIFT Nifty 21500 के नीचे फिसला
2. कमोडिटी रिपोर्ट
कच्चा तेल एक परसेंट चढ़कर 77 डॉलर के ऊपर है. 100 रुपए गिरकर सोना 62100 के नीचे तो चांदी 74500 के नीचे बंद हुई थी.
3. टैक्स कलेक्शन
एडवांस टैक्स कलेक्शन में 20 परसेंट की शानदार ग्रोथ दर्ज हुई है. अप्रैल से अब तक सरकार को करीब सवा छह लाख करोड़ रुपए का टैक्स रेवेन्यू मिला है. ये भी पढ़ें: Advance Tax में करीब 20% का बड़ा उछाल, जानें सरकारी खजाने में कितने लाख करोड़ आए
4. एथेनॉल पर राहत
शुगर कंपनियों को सरकार से राहत मिली है. गन्ने के जूस और B-molasses से एथेनॉल बनाने पर लगी रोक हटा ली गई है. 17 लाख टन शक्कर के इस्तेमाल की छूट दी गई है शुगर कंपनियों को. इसे लेकर जल्द नोटिफिकेशन आएगा.
5. Telecom Bill
देश में टेलीकॉम रिफॉर्म की ओर बड़ा कदम उठाया जा रहा है. लोकसभा में आज टेलीकॉम बिल- 2023 पेश होगा.
6. IPO Update
आज से 3 नए IPO खुलेंगे- सूरज एस्टेट डेवलपर्स, मुथूट माइक्रोफिन और मोतीसंस ज्वेलर्स. आज बंद होने वाला INOX इंडिया का IPO अब तक 7 गुना भरा है. अनिल सिंघवी की अच्छे लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह है.
7. Lupin के लिए अच्छी खबर
ल्यूपिन को USFDA से दो दवाओं के लिए मंजूरी मिली है. कारोबार के लिए बहुत अच्छी खबर है क्योंकि अमेरिका में दोनों दवाओं का करीब 54 हजार करोड़ रुपए का बाजार है.
8. Gold Bond
आज से शुक्रवार तक गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका मिल रहा है. इश्यू प्राइस 6199 रुपए प्रति ग्राम है. ऑनलाइन आवेदन पर 50 रुपये की छूट मिलेगी.
9. IND vs SA
पहले वनडे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया...अर्शदीप और आवेश की अचूक गेंदबाजी तो साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर की दमदार बल्लेबाजी के दम पर सिर्फ 17 ओवर में जीता मुकाबला...