Share Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार (22 अक्टूबर) को हल्की बढ़त के साथ इंडेक्स में ओपनिंग हुई है. सेंसेक्स जहां 40 अंकों की तेजी के आसपास तेजी दर्ज कर रहा था. निफ्टी में भी 20 अंकों के आसपास तेजी दर्ज हो रही थी. बैंक निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ खुला था, लेकिन इसके बाद 75 अंकों के आसपास गिरावट लेकर 51,900 के करीब दर्ज हो रहा था. इसके बाद सेंसेक्स-निफ्टी अपनी बढ़त बढ़ाते नजर आए. ओपनिंग में सेंसेक्स 4 अंक गिरकर 81,155 पर खुला. निफ्टी 17 अंक चढ़कर 24,798 पर खुला. बैंक निफ्टी 109 अंक चढ़कर 52,071 पर खुला और रुपया बिना बदलाव के 84.07/$ पर खुला.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीमेंट शेयरों पर फोकस था. बड़ी खरीदारी होती दिख रही थी. Ultratech Cement, JK Cement, Ambuja Cement जैसे शेयरों में तेजी आई थी. दरअसल, अंबुजा सीमेंट की ओर से Orient Cement का अधिग्रहण करने की खबरें आई हैं. वायदा बाजार में City Union, Vodafone Idea, IndiaMart जैसे शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज हो रही थी.

BSE Sensex पर Titan, Ultratech Cement, ICICI Bank, Infosys, Tech Mahindra, Power Grid जैसे शेयरों में तेजी दिखी. वहीं, Tata Steel, Kotak Bank, Tata Motors, SBI, IndusInd Bank, NTPC में गिरावट रही. वहीं, Nifty पर Ultratech Cement, Titan, ICICI Bank, Infosys, Shriram Finance टॉप गेनर्स रहे. Tata Steel, BEL, Tata Consumer, BPCL, Kotak Bank में गिरावट दर्ज हुई.

आज प्राइमरी मार्केट में आज बड़ा एक्शन रहेगा. आज देश के सबसे बड़े IPO Hyundai Motor India IPO की लिस्टिंग होगी. इधर, अगर ट्रिगर्स की बात करें तो अमेरिकी बाजारों में सोमवार को लाइफ हाई पर मुनाफावसूली से डाओ 3 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगाकर 350 अंक लुढ़का तो नैस्डैक लगातार चौथे दिन मजबूती के साथ 50 अंक चढ़कर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. 

सुबह GIFT निफ्टी 24800 पर सपाट दिखा. डाओ फ्यूचर्स करीब 50 अंक नीचे तो निक्केई 600 अंक लुढ़क गया था. कमोडिटी बाजार में भी जोरदार एक्शन है. लाइफ हाई पर सोने का भाव पहुंच गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2755 डॉलर का रिकॉर्ड बनाया तो MCX पर पहली बार 78 हजार के पार पहुंच गया है. चांदी 12 साल की ऊंचाई पर 34 डॉलर के ऊपर चल रही है. घरेलू बाजार में भी 2000 रुपए का तगड़ा उछाल आया था. कच्चा तेल एक परसेंट चढ़कर 74 डॉलर के ऊपर है. 

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • डाओ 344 अंक गिरा, नैस्डैक 50 अंक चढ़ा
  • सोना लाइफ हाई पर, चांदी 12 साल की ऊंचाई पर
  • निफ्टी में Bajaj Fin समेत वायदा में 8 नतीजे आएंगे
  • Hyundai: देश के सबसे बड़े IPO की लिस्टिंग