Share Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों में कल की जबरदस्त रिकवरी के बाद आज गुरुवार (7 नवंबर) को बाजार की चाल पर खास नजर है. हालांकि, आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर फिर से लाल निशान में कारोबार की शुरुआत हुई. सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था. सेंसेक्स 650 अंकों तक नीचे गिर गया था. वहीं, निफ्टी 200 अंकों की गिरावट देख रहा था. बैंक निफ्टी में करीब 400 अंकों की गिरावट थी. ICICI Bank, Reliance और Hindalco में गिरावट से निफ्टी पर दबाव पड़ता दिखा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, पिछली क्लोजिंग के मुकाबले इंडेक्स हरे निशान में खुले थे. सेंसेक्स 183 अंक चढ़कर 80,563 पर खुला था. निफ्टी 5 अंक चढ़कर 24,484 पर खुला था और बैंक निफ्टी 59 अंक चढ़कर 52,258 पर खुला. रुपया 2 पैसे मजबूत 84.26/$ पर खुला था. इसके बाद इक्विटी मार्केट में तो गिरावट बढ़ी ही, रुपया भी 84.29/$ के रिकॉर्ड लेवल पर लुढ़क गया.

निफ्टी पर Apollo Hospital, Tata Steel, TCS. HCL Tech, Wipro में सबसे ज्यादा तेजी की राय है. Hindalco, Adani Enterprises, BEL, Power Grid, BPCL में सबसे ज्यादा गिरावट आई थी.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • लाइफ हाई पर डाओ 1508, नैस्डैक 544 अंक उछला
  • फेड के फैसले से पहले डॉलर इंडेक्स, बॉन्ड यील्ड उछले
  • सोना 3% गिरकर $2670 के नीचे, चांदी का भाव 5% टूटा
  • Apollo Hosp, Tata Steel, Power Grid के अच्छे नतीजे
  • निफ्टी में M&M और Trent समेत वायदा में 9 नतीजे आएंगे
  • FIIs की बिकवाली जारी, DIIs की ₹4890 Cr की खरीदारी

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर कल अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी दिखी दी थी. हालांकि, आज Gift Nifty में बड़ा उतार-चढ़ाव दिखा दिया. इंडेक्स 120 पॉइंट तक गिरकर 24,477 के स्तर के आसपास चल रहा था. अमेरिकी वायदा बाजारों में सुस्ती दिखी.अमेरिका से अपडेट ये रहा कि डोनाल्ड ट्रंप 295 इलेक्टोरल वोटों के बहुमत के साथ अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे. ट्रंप की धुंआधार जीत से तूफानी तेजी के साथ अमेरिकी बाजार लाइफ हाई पर पहुंचे. जोरदार इलेक्शन रैली में डाओ ने लगाई 1500 अंकों की छलांग तो नैस्डैक भी 550 अंक उछलकर पहली बार 19000 पर पहुंचा.

आज देर रात ब्याज दरों पर आने वाले फेड के फैसले से पहले डाओ फ्यूचर्स सपाट था. निक्केई करीब 400 अंक कमजोर रहा. डॉलर में उछाल से सोना 80 डॉलर गिरकर 2670 डॉलर के पास तो चांदी 5% टूट गई थी. घरेलू बाजार में सोना 1800 रुपए लुढ़का तो चांदी में 3700 रुपए की भारी गिरावट आई थी. कच्चा तेल 75 डॉलर के पास सपाट था.