Stock Market Closing: बाजार में फिर भारी-भरकम गिरावट, मुनाफावसूली से सेंसेक्स-निफ्टी 1-1% गिरे; इन शेयरों ने बिकवाली में दिखाई तेजी
Share Markets Today: कल की जोरदार तेजी के बाद आज बाजार में मुनाफावसूली के चलते बड़ी गिरावट आई. निफ्टी 284 अंक गिरकर 24,199 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 836 अंक गिरकर 79,541 पर बंद हुआ.
Share Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों में कल की जबरदस्त रिकवरी के बाद आज गुरुवार (7 नवंबर) को बाजार फिर से बड़ी बिकवाली का शिकार हो गए. कल की जोरदार तेजी के बाद आज बाजार में मुनाफावसूली के चलते बड़ी गिरावट आई. निफ्टी 284 अंक गिरकर 24,199 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 836 अंक गिरकर 79,541 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 400 अंक गिरकर 51,916 पर बंद हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और मिले-जुले वैश्विक संकेतों से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है.
पिछली क्लोजिंग के मुकाबले इंडेक्स हरे निशान में खुले थे. सेंसेक्स 183 अंक चढ़कर 80,563 पर खुला था. निफ्टी 5 अंक चढ़कर 24,484 पर खुला था और बैंक निफ्टी 59 अंक चढ़कर 52,258 पर खुला. रुपया 2 पैसे मजबूत 84.26/$ पर खुला था. इसके बाद इक्विटी मार्केट में तो गिरावट बढ़ी ही, रुपया भी 84.29/$ के रिकॉर्ड लेवल पर लुढ़क गया.
निफ्टी पर Apollo Hospital, HDFC Life, SBI Life और TCS में सबसे ज्यादा तेजी आई. वहीं, Hindalco, Trent, Shriram Finance, Grasim में सबसे ज्यादा गिरावट आई थी. दूसरी तिमाही के नतीजों के चलते Venkys, Century enka, baazar style और Chambal Fertiliser में सबसे ज्यादा एक्शन दिखा.
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.61 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,445.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.