Share Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों में मंथली एक्सपायरी वाला हफ्ता है. इस हफ्ते दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग भी रहेंगी. ऐसे में बाजार की चाल पर खास नजर रहेगी. घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (28 अक्टूबर) को शेयर बाजार में अच्छा बाउंसबैक दिखाई दिया. अक्टूबर में लगातार गिरावट और पिछले 5 दिनों की बड़ी गिरावट के बाद आज बाजार के लिए राहतभरा दिन था. बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी 158 अंक चढ़कर 24,339 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 602 अंक चढ़कर 80,005 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 471 अंक चढ़कर 51,259 पर बंद हुआ.

आज बहुत दिनों बाद मजबूत ओपनिंग भी दिखी. आईटी, PSUs और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला है. निफ्टी 100 अंकों, सेंसेक्स 400 अंकों की तेजी के साथ 79,653 के लेवल पर खुला और बैंक निफ्टी 300 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ खुला. निफ्टी 24,251 पर खुला था. वहीं, बैंक निफ्टी 51,061 पर खुला था. हालांकि, थोड़ी देर बाद बाजार में गिरावट भी दिखी. ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के चलते निफ्टी 80 अंक, सेंसेक्स 253 अंक, स्मॉलकैप 142 अंक, मिडकैप इंडेक्स 375 अंक गिर गया था.