बाजार में लौटा मुनाफावसूली का दौर, INOX India IPO की लिस्टिंग कराएगी मोटी कमाई? ये हैं आज की बड़ी खबरें
Business News: Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
बाजार में नौ दिनों की लगातार तेजी के बाद तेज गिरावट आई है. निवेशक जमकर मुनाफावसूली कर रहे हैं. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. ग्लोबल मार्केट्स
9 दिनों की एकतरफा तेजी के बाद बड़ी मुनाफावसूली से दिन के निचले स्तरों पर अमेरिकी बाजार बंद हुए. डाओ 475 अंक लुढ़का तो नैस्डैक 225 अंक टूट गया है. GIFT निफ्टी 35 अंक गिरकर 21150 के नीचे आया है. आज अमेरिका में आने वाले Q3 GDP आंकड़ों से पहले डाओ फ्यूचर्स 50 अंक ऊपर हैं. निक्केई 500 अंक लुढ़का. देखें मार्केट लाइव: Stock Market LIVE: शेयर बाजार में जारी रहेगी प्रॉफिटबुकिंग? कैसे हैं ग्लोबल संकेत? जानें पूरी डीटेल्स
2. चीनी के दाम गिरे
अंतरराष्ट्रीय बाजार में रॉ शुगर का भाव करीब 9 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया है. ब्राजील में उत्पादन बढ़ने का अनुमान है.
3. INOX IPO Listing
आज INOX इंडिया लिस्ट होगी. इश्यू प्राइस 660 रुपए है. INOX ग्रुप की कंपनी INOX India IPO को इनवेस्टर्स ने हाथोंहाथ लिया था. इसी वजह से इश्यू अंतिम दिन 61 गुना से ज्यादा भरकर बंद हुआ था. कंपनी 1469 करोड़ रुपए जुटाने के लिए पब्लिक इश्यू लॉन्च किया था. पढ़ें: INOX India IPO Allotment Refund: ये आईपीओ भी हाथ से गया? जानिए कब मिलेगा रिफंड, कब तक आएगा आपका पैसा
4. IPO Update
आज से इनोवा कैपटैब का IPO खुलेगा. प्राइस बैंड 426 से 448 रुपए है. आजाद इंजीनियरिंग का IPO पहले दिन सवा तीन गुना भरा. प्राइस बैंड 499 से 524 रुपये है. आज बंद होने वाला हैप्पी फोर्जिंग्स का IPO अब तक साढ़े सात गुना भरा. प्राइस बैंड 808 से 850 रुपए है. अनिल सिंघवी की सलाह है कि बड़े लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए इस आईपीओ में जरूर पैसा लगाएं. आज बंद होने वाला क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग का IPO अब तक करीब सात गुना भर चुका है. प्राइस बैंड 266 से 280 रुपए है. अनिल सिंघवी की अच्छी लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने की सलाह है.
4. टेलीकॉम बिल पास
टेलीकॉम बिल 2023 लोकसभा में पास हो गया है. इस बिल में प्रावधान है कि नया सिम कार्ड लेने के लिए बायोमेट्रिक जरूरी होगा. सैटेलाइट इंटरनेट लॉन्च में तेजी आएगी. साथ ही सरकार को सर्विलांस बढ़ाने का पावर मिल गया है.