सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए स्टॉक मार्केट (Stock Market) में होली के बाद कुछ रौनक देखने को मिली. बाजार आज हरे निशान पर ट्रेड करता हुआ खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE0 का संवेदी सूचकांक निफ्टी (Nifty) 10334 के स्तर पर खुला. और कुछ ही समय में 46 अंकों के उछाल के साथ 10,489 के स्तर पर ट्रेड करता दिखाई दिया. बीएसई (BSE) सेंसेक्स (Sensex) भी 35,468 अंकों पर खुला और फिर 166 अंकों के सुधार के साथ 35799 पर कारोबार करने लगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि सोमवार को बाजार में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली थी. बंबई शेयर बाजार (Share Market) का सेंसेक्स ने 1,941 अंकों का गोता लगाया था. मुंबई शेयर बाजार का तीस शेयरों वाला बीएसई 30 सेंसेक्स अंत में पिछले बंद से 1,941.67 अंक यानी 5.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35,634.95 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 538 अंक यानी 4.90 प्रतिशत की गिर कर 10,451.45 अंक रह गया था. सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर सर्वाधिक 16 प्रतिशत से अधिक टूटा था.

सोमवार को जहां निफ्टी की 50 कंपनियों में से महज 4 कंपनियों के स्टॉक ही हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे, वहीं आज बुधवार को 27 स्टॉक अच्छा करोबार करते नजर आए.  निफ्टी में आज हीरोमोटोकॉर्प (2.35%), भारती एयरटेल (2.12%), ZEEL (6.53%), आईसीआईसी बैंक (1.71%), बजाज ऑटो (1.47%) के स्टॉक में लिवाली देखने को मिली. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सेंसेक्स में भी 30 कंपनियों में से 13 स्टॉक हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे. इनमें भारती एयरटेल, हीरोमोटो कॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, पॉवर ग्रीड, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, ओएनजीसी, एचडीएफसी, एसबीआईएन, मारुति, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं.