घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार को कमजोर विदेशी संकेतों और घरेलू कारणों से आज गिरावट का रुख रहा. बंबई शेयर बाजार (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 229.02 अंक गिरकर 40,116.06 अंक और निफ्टी (Nifty) 73 अंक गिरकर 11,840.45 अंक पर बंद हुआ. Bank Nifty भी 574 अंक गिरकर 30,541 के स्तर पर रुक गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि आज बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला. बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 100 अंक तक चढ़ने के बाद 19.98 अंक या 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,365.06 अंक पर कारोबार करते देखा गया.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी (Nifty) हालांकि कमजोरी के साथ 11,908.30 पर खुला और 11,947.80 तक उछला. निफ्टी (Nifty) पिछले सत्र में 11,913.45 पर बंद हुआ था.

 

देखें Zee Business LIVE TV

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से केवल 5 कंपनियां ही हरे निशान पर ट्रेड करती दिखाई दीं. इनमें हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.63 फीसदी), टीसीएस (3.10 फीसदी), मारुति (0.31 फीसदी), एनटीपीसी (0.40 फीसदी) और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल थे.