कोरोना के कहर से भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में शुक्रवार को फिर कोहराम मच गया. शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1450 अंक से ज्यादा लुढ़क कर 37,011 पर आ गया. निफ्टी में 441 अंक टूटकर 10,827.40 के स्तर पर आ गया. विदेशी बाजारों से भी कमजोर संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में विकवाली का भारी दबाव बढ़ गया. सेंसेक्‍स दोपहर 1:34 बजे 37,470.13 अंक पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 303 अंक नीचे 10,965.55 अंक पर कारोबार कर रहा था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यस बैंक के शेयर मूल्य में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग तीन-चौथाई गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले आरबीआई ने गुरुवार को यस बैंक के बोर्ड का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया था. सुबह 11.37 बजे, यस बैंक के शेयर 72 प्रतिशत से अधिक गिरकर 10.20 रुपये प्रति शेयर पर आ गए.

सुबह 9.45 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 10,16.08 अंकों यानी 2.64 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 37,454.53 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी पिछले सत्र से 317.55 अंकों यानी 2.82 फीसदी टूटकर 10,951.45 पर बना हुआ था.

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 856.65 अंक टूटकर 37,613.96 पर खुला और 37,011.09 तक लुढ़का. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 326.35 अंकों की भारी गिरावट के साथ 10,942.65 पर खुला और 10,827.40 तक लुढ़का.

SBI बोर्ड ने सबसे बड़े कर्जदाता को Yes बैंक में निवेश करने को 'सैद्धांतिक' मंजूरी दी थी. केंद्रीय बैंक ने भी प्राइवेट बैंक को 3 अप्रैल, 2020 तक की मोहलत दी है. प्रति जमाकर्ता बैंक से केवल 50 हजार रुपये की निकासी कर सकता है.