भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) को आने वाले कारोबारी सप्ताह में अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की मीटिंग में ब्याज दरों पर लिए जाने वाले फैसले का इंतजार रहेगा. इसके अलावा, सप्ताह के दौरान जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से बाजार को दिशा मिलेगी. फेड की बैठक में ब्याज दर में कटौती को लेकर फैसले लिए जा सकते हैं, जिसका असर दुनियाभर के बाजार पर देखने को मिलेगा और भारतीय शेयर बाजार भी उससे प्रभावित रहेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले रविवार को दिवाली के अवसर पर घरेलू शेयर बाजार विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुला है. रविवार को भारतीय समयानुसार शाम 6.15 बजे से 7.15 बजे मुहूर्त ट्रेडिंग होगा. अगले दिन सोमवार को दिवाली बलिप्रतिपदा की छुट्टी के कारण शेयर बाजार में कारोबार बंद रहेगा. इस सप्ताह अक्टूबर महीने के फ्यूचर्स एंड ऑप्शन (एफएंडओ) सेगमेंट की समाप्ति पर अगले महीने के एफएंडओ अनुबंधों में कारोबरी अपना पोजीशन बनाएंगे जिससे शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

इस सप्ताह भारती एयरटेल (Bharti Airtel) चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे मंगलवार को जारी करेंगी. इसके बाद इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation) के वित्तीय नतीजे गुरुवार को जारी होंगे. अगले महीने 1 नवंबर से देश की ऑटो कंपनियां अक्टूबर महीने की अपनी बिक्री के आंकड़े जारी करेंगी. भारत के विनिर्माण क्षेत्र के सितंबर महीने के आंकड़े भी गुरुवार को ही जारी होंगे. सप्ताह के आखिर में मार्केट मैन्यूफैक्चरिंग सितंबर महीने के आंकड़े शुक्रवार को जारी होंगे. इन आंकड़ों का असर घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

उधर, फेड की दो दिवसीय की बैठक मंगलवार को शुरू हो रही जिसमें ब्याज दर को लेकर फैसले लिए जाएंगे और इस फैसले का ऐलान बुधवार को होगा, जबकि गुरुवार को बैंक ऑफ जापान ब्याज दर पर अपने फैसले का ऐलान करेगा. वहीं, विदेशी पोर्टफोलियो और घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश रुझान पर बाजार की नजर होगी.