Share Market Outlook: बीते सप्ताह निफ्टी में 1.29 फीसदी, सेंसेक्स में 1.33 फीसदी और बैंक निफ्टी में 1.41 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. निफ्टी 17314 के स्तर पर, सेंसेक्स 58191 के स्तर पर और बैंक निफ्टी 39178 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप बीते सप्ताह 275.61 लाख करोड़ पर बंद हुआ. उससे पिछले सप्ताह में यह 271.84 लाख करोड़ पर बंद हुआ था. इस तरह निवेशकों की संपत्ति में कुल 3.77 लाख करोड़ का उछाल दर्ज किया गया. इसमें से सेंसेक्स की टॉप-10 में से सात कंपनियों का मार्केट कैप बीते सप्ताह 101043.69 करोड़ रुपए चढ़ गया. सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को हुआ. 

रिलायंस और TCS को सबसे ज्यादा फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 37581 करोड़ रुपए चढ़कर 1646182 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. टीसीएस के मार्केट कैप में 22082 करोड़ रुपए का उछाल आया और यह 1121480 करोड़ रुपए रहा. इन्फोसिस की बाजार हैसियत 16263 करोड़ रुपए बढ़कर 610871 करोड़ रुपए और आईसीआईसीआई बैंक की 13433 करोड़ रुपए के लाभ के साथ 614589 करोड़ रुपए रही.

बाजार को लेकर सेंटिमेंट सकारात्मक

IIFL Securities के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि इंडियन इकोनॉमी को लेकर अभी सेंटिमेंट पॉजिटिव ही है जिसके कारण शेयर बाजार का आउटलुक सकारात्मक है. इस महीने अब तक FII ने 36 करोड़ की बिकवाली की और DII ने 1024 करोड़ की खरीदारी की. डॉलर इंडेक्स में तेजी है और यह 0.53 फीसदी के उछाल के साथ 112.68 के स्तर पर बंद हुआ. रुपया 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 82.32 के स्तर पर बंद हुआ.

टेक्निकल आधार पर तेजी की उम्मीद

बीते सप्ताह निफ्टी और बैंक निफ्टी ने निचले स्तर से रिकवरी की. टेक्निकल आधार पर इस सप्ताह तेजी का अनुमान है. निफ्टी के लिए 17050 पर सपोर्ट है और दूसरा सपोर्ट 16800 के स्तर पर है.  17580 पर पहला अवरोध और 17800 पर दूसरा अवरोध है. बैंक निफ्टी के लिए 38400 और 37500 पर सपोर्ट है. तेजी की स्थिति में 39900 और फिर 40700 का स्तर महत्वपूर्ण है. बहुत जल्द निप्टी 17700 और बैंक निफ्टी 40200 का स्तर छू सकता है.

किस कंपनी का मार्केट कैप बढ़ा और किसका घटा?

प्रदर्शन के आधार पर बीते सप्ताह एचडीएफसी का मार्केट कैप 6,733.19 करोड़ रुपए बढ़कर 4,22,810.22 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 4,623.07 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 7,96,894.04 करोड़ रुपए रही. बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 326.93 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 4,44,563.66 करोड़ रुपए रहा. इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 23,025.99 करोड़ रुपए के नुकसान से 6,10,623.53 करोड़ रुपए रह गया. भारती एयरटेल की बाजार हैसियत में 3,532.65 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 4,41,386.80 करोड़ रुपए रह गई. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मार्केट कैप 624.73 करोड़ रुपए के नुकसान से 4,73,316.78 करोड़ रुपए पर आ गया.

रिलायंस के बाद टीसीएस और HDFC बैंक

टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और एचडीएफसी का स्थान रहा.

 

(भाषा इनपुट के साथ)