Share Market Outlook: लगातार तीसरे हफ्ते शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. हफ्ते के आखिरी दिन निफ्टी 41 अंक टूटकर 26175 पर बंद हुआ लेकिन इंट्राडे में इसने 26277 का नया लाइफ हाई बनाया. इस हफ्ते इंडेक्स में 1.5 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई. मिडकैप और स्मॉलकैप में हलचल कम दिखा. BPCL निफ्टी का टॉप गेनर रहा और इसमें 11% की तेजी रही. LTI Mindtree निफ्टी का टॉप लूजर रहा.

26750 तक जा सकता है निफ्टी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI सिक्टोरिटीज ने कहा कि बाजार का सेंटिमेंट, ट्रेंड और मोमेंटम मजबूती का है. सेक्टर रोटेशन देखा जा रहा है. निफ्टी अब 26500 की तरफ आगे बढ़ेगा. इसके बाद शॉर्ट टर्म में 26750 का स्तर देखा जा सकता है. इमीडिएट आधार पर 25900-25850 की रेंज में सपोर्ट है. अगर यह इसके नीचे आता है तो अगला सपोर्ट 25539 का होगा.

नियर टर्म में 25849 पर सपोर्ट रहेगा

HDFC सिक्योरिटीज के टेक्निकल ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि टेक्निकल आधार पर बाजार में तेजी बने रहने की उम्मीद है. 25900 पर इंपोर्टेंट सपोर्ट हैं. अगले कुछ कारोबारी सत्रों में कंसोलिडेशन के बाद तेजी देखी जा सकती है. ब्रोकरेज के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि 26250-26475 की रेंज में मामूली रेसिसटेंस देखा जा सकता है. नियर टर्म में 25849 पर सपोर्ट रहेगा.

बैंकिंग और IT स्टॉक्स पर फोकस करें ट्रेडर्स

मोतीलाल ओसवाल ने रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि बाजार में पॉजिटिव मोमेंटम बने रहने की उम्मीद है. IT और बैंकिंग स्टॉक्स पर अब निवेशकों को फोकस करना चाहिए. अगले हफ्ते से कंपनियों की तरफ से प्री क्वॉर्टरली अपडेट्स जारी किए जाएंगे. ऑटो स्टॉक्स पर भी फोकस करना चाहिए क्योंकि कंपनियों की तरफ से मंथली सेल्स डेटा जारी किया जाएगा.