बाजार में शानदार उछाल, 581 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, Nifty भी 11,786 के पार
कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 26 शेयर तेजी पर कारोबार करते देखे गए, जबकि 4 में गिरावट आई. टाटा मोटर्स के स्टॉक में आज भी तेजी (16.63 फीसदी) बनी रही.
त्योहारों की छुट्टी के 3 दिन बाद खुला शेयर बाजार (Share Market) आज अच्छे कारोबार के साथ बंद हुआ. मजबूत विदेशी संकेतों से और घरेलू कारकों से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का माहौल रहा. सेंसेक्स (Sensex) 581 अंक उछलकर 39,831.84 अंकों पर बंद हुआ. निफ्टी (Nifty) में भी जोरदार बढ़त लेकर करीब 160 अंक (1.37%) चढ़कर 11,786.85 के स्तर पर बंद हुआ.
मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) हरे निशान पर खुला और पूरा दिन कारोबार के दौरान तेजी का माहौल रहा. सुबह बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 43.29 अंकों की तेजी के साथ 39,293.49 पर खुला. निफ्टी (Nifty) 16.80 अंकों की बढ़त के साथ 11,643.95 पर खुला.
बाजार खुलने के करीब दो घंटे बाद सेंसेक्स 275.87 अंकों यानी 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 39,526.07 पर कारोबार करता देखा गया. निफ्टी 88.20 अंकों यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 11,715.35 पर बना हुआ था.
सेंसेक्स में टाटा मोटर्स (Tata Motors) के स्टॉक में आज भी तेजी (16.63 फीसदी) बनी रही. टाटा स्टील (7.09 फीसदी), यस बैंक (6.30 फीसदी), एक्सिस बैंक (4.06 फीसदी), मारुति (4.01 फीसदी), टीसीएस (3.75 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.36 फीसदी) बजाज ऑटो (1.24 फीसदी) के स्टॉक अच्छी बढ़त लिए हुए थे.
देखें Zee Business LIVE TV
एसबीआईएन (-0.55 फीसदी), पावरग्रिड (-0.64 फीसदी), कोटक बैंक (-1.14 फीसदी) और भारती एयरटेल (-3.41 फीसदी) लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए.
कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 26 शेयर तेजी पर कारोबार करते देखे गए, जबकि 4 में गिरावट आई. बैंक निफ्टी (Bank Nifty) भी मंगलवार को 356 अंक सुधरकर 29,873.05 अंक पर बंद हुआ.