Sensex reconstitution: बीएसई (BSE) के इंडेक्स में दिसंबर महीने से बदलाव होने जा रहा है. एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड के मुताबिक, फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड (Dr Reddy's Laboratories Ltd) अब सेंसेक्स-30 से बाहर होगी. इसकी जगह टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors Ltd) शामिल होगी. ये बदलाव 19 दिसंबर 2022 को बाजार खुलने के साथ लागू हो जाएगा.

S&P BSE 100 इंडेक्स से ये होगा बाहर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विज्ञप्ति के मुताबिक, एसएंडपी बीएसई 100 (S&P BSE 100) और एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50 (S&P BSE SENSEX Next 50) से अडानी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Hindustan Petroleum Corp) के शेयरों को हटा दिया जाएगा. इसकी जगह अडानी पावर लिमिटेड (Adani Power) और इंडियन होटल (Indian Hotels) को शामिल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर Canara Bank दे रहा खास ऑफर, जीरो प्रोसेसिंग चार्जेज के साथ बचाएं 1.50 लाख रुपए तक टैक्स

Indian Railways का बड़ा फैसला, भारत गौरव ट्रेन में अब लगेंगे LHB कोच, जानें इसकी खासियतें

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें