1800 अंकों से अधिक फिसला Sensex, डूब गए 5.6 लाख करोड़; HDFC Bank के निवेशकों को सबसे ज्यादा नुकसान
बीते हफ्ते Sensex में 1830 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. निवेशकों की संपत्ति को 5.6 लाख करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचा. HDFC Bank बीते हफ्ते का सबसे बड़ा लूजर रहा.
बीते हफ्ते सेंसेक्स में 2.7 फीसदी यानी 1830 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 66009 अंकों पर बंद हुआ. निफ्टी 2.6 फीसदी की गिरावट के साथ 19674 अंकों पर बंद हुआ. इस गिरावट में निवेशकों की संपत्ति को 5.63 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ और BSE का मार्केट कैप घटकर 317.77 लाख करोड़ रुपए पर आ गया. सेंसेक्स की टॉप-10 में आठ कंपनियों का मार्केट कैप 2.28 लाख करोड़ कम हुआ. TCS और हिंदुस्तान यूनीलिवर के मार्केट कैप में उछाल दर्ज किया गया.
HDFC Bank का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए घटा
समीक्षाधीन सप्ताह में HDFC Bank का मार्कट कैप 99,835.27 करोड़ रुपए के नुकसान से 11,59,154.60 करोड़ रुपए पर आ गया. पिछले सप्ताह कंपनी के शेयर में करीब आठ फीसदी की गिरावट आई. रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 71,715.6 करोड़ रुपए घटकर 15,92,661.42 करोड़ रुपए रह गई. कंपनी का शेयर चार फीसदी से अधिक टूटा. आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 29,412.17 करोड़ रुपए टूटकर 6,65,432.34 करोड़ रुपए और भारती एयरटेल का 12,964.55 करोड़ रुपए के नुकसान से 5,10,759.01 करोड़ रुपए रह गया.
Infosys का मार्केट कैप 6744 करोड़ रुपए घटा
इन्फोसिस की बाजार हैसियत 6,744.34 करोड़ रुपए घटकर 6,20,893.53 करोड़ रुपए रह गई. आईटीसी का मूल्यांकन 6,484.52 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 5,52,680.92 करोड़ रुपए रह गया. बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 1,266.37 करोड़ रुपए घटकर 4,52,773 करोड़ रुपए तथा एसबीआई की 267.74 करोड़ रुपए के नुकसान से 5,33,781.04 करोड़ रुपए रह गई.
HUL का मार्केट कैप 2913 करोड़ रुपए उछला
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्कट कैप 2,913.49 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 5,83,239.04 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. टीसीएस की बाजार हैसियत 1,024.53 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 13,18,228.14 करोड़ रुपए रही.
मार्केट कैप में ICICI Bank चौथे पायदान पर आया
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एसबीआई, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.
(भाषा इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:32 AM IST