एक हफ्ते बाद बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 747 अंक उछला, निफ्टी में 200 अंको की तेजी
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में रौनक देखने को मिली है. पूरे एक सप्ताह के बाद सेंसेक्स ने हरे निशान पर ओपनिंग की है. आज बीएसई सेंसेक्स (sensex today) 747 अंकों की तेजी के साथ 39,044 के स्तर पर खुला है.
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में रौनक देखने को मिली है. पूरे एक सप्ताह के बाद सेंसेक्स ने हरे निशान पर ओपनिंग की है. आज बीएसई सेंसेक्स (sensex today) 747 अंकों की तेजी के साथ 39,044 के स्तर पर खुला है. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स (NSE Nifty) भी 202 अंकों की तेजी के साथ खुला. पिछले हफ्ते कोरोना वायरस के कहर के कारण दुनिया भर के सभी बाजारों में भारी बिकवाली हावी रही. ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट सुधरने के संकेत से आज बाजार में अच्छा कारोबार देखने को मिला है.
सेंसेक्स 747 अंक उछलकर खुला है-
सेंसेक्स - 39,044
तेजी- 747
निफ्टी 202 अंक ऊपर खुला है-
निफ्टी- 11,404
तेजी - 202
बैंक निफ्टी 440 अंक ऊपर खुला है-
बैंक निफ्टी - 29,606
तेजी - 440
ये शेयर्स हरे निशान पर कर रहे ट्रेड
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, कोल इंडिया, वेदांता लिमिटेड, आईओसी, एचसीएल टेक, यूपीएल, आईओसी, जेएसडब्लू स्टील के शेयर्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.
लाल निशान पर ट्रेड कर रहे ये शेयर्स
इसके अलावा कोटक बैंक और एमएंडएम के शेयर्स लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.
सेक्टोरियल इंडेक्स में आई तेजी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई आईटी, बीएसई मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स का हाल जानिए
- बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 197.44 अंकों की तेजी के साथ 13906.45 के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं.
- बीएसई मिडकैप इंडेक्स 204.69 अंकों की तेजी के साथ 14804.71 के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं.
- इसके अलावा CNX मिडकैप इंडेक्स 237 अंकों की तेजी के साथ 17023.50 के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं.