Stock Market: रिकॉर्ड रैली के बीच लंबे समय बाद बाजार में एक बड़ा करेक्शन आया है. सेंसेक्स 931 अंकों की गिरावट (1.30%) के साथ 70506 और निफ्टी 303 अंकों की गिरावट (1.41%) के साथ 21150 अंकों पर  बंद हुआ. सेंसेक्स में 26 अक्टूबर 2023 के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट है. इस गिरावट में निवेशकों के करीब 9 लाख करोड़ रुपए डूब  गए. बाजार में गिरावट का बड़ा कारण स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में भयंकर बिकवाली को माना जा रहा है. अब निवेशकों के मन में सवाल है कि गुरुवार को बाजार कैसा खुलेगा.

मिडकैप और स्मॉलकैप ने बिगाड़ा मूड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुधवार को NIFTY MIDCAP 150 इंडेक्स में 3.05% और NIFTY SMALLCAP 250 इंडेक्स 3.34% की बिकवाली दर्ज की गई. 23 दिसंबर 2022 के बाद मिडकैप में यह सबसे बड़ी गिरावट रही है. इस गिरावट को लेकर जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुझान के बावजूद घरेलू बाजारों में कारोबार के सेकेंड हाफ में तेज और अचानक बिकवाली देखी गई. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का मूल्यांकन अधिक हो जाने से निवेशकों ने मुनाफा काटा है. Crude Oil की कीमतों में तेजी ने भी निवेशकों को मुनाफावसूली के लिए प्रेरित किया.

शॉर्ट टर्म में और गिरावट संभव है

HDFC सिक्योरिटीज के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि टेक्निकल आधार पर डाउनवार्ड रिवर्सल का पैटर्न बन रहा है. शॉर्ट टर्म में बाजार में करेक्शन की उम्मीद है. निफ्टी 20950-21006 के बैंड में आ सकता है. 21235-21365 का स्तर रेसिसटेंस की तरह काम करेगा. ब्रोकरेज के  टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट सुभाष गंगाधरन ने कहा कि इमीडिएट आधार पर निफ्टी के लिए 21087 पर सपोर्ट है. अगर यह स्तर टूटता है तो यह 21026-20769 की तरफ आगे बढ़ेगा. अगर निचले स्तर पर खरीदारी हावी होती है तो 21325 अवरोध की तरह काम करेगा.

कोरोना के मामलों का भी बाजार पर असर

मोतीलाल ओसवाल के रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि सभी सेक्टर में बिकवाली दिखी. वोलाटिलिटी इंडेक्स VIX में 4% का उछाल आया. बीते 7 हफ्तों में निफ्टी 12% उछला है. नियर टर्म में बाजार में कंसोलिडेशन दिख सकता है. कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. बाजार सतर्क हो रहा है.

20800 पर निफ्टी के लिए क्रूशियल सपोर्ट

SAMCO सिक्योरिटीज के टेक्निकल ऐनालिस्ट ओम मेहरा ने कहा कि आज की बिकवाली का इंटेसिटी हाई रहा. सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी मेटल और PSU Bank इंडेक्स में तो 4% तक की गिरावट आई है. टेक्निकल आधार पर बाजार पर बियर हावी होता दिख रहा है. 21000 के स्तर पर माइनर और 20800 के स्तर पर क्रूशियल सपोर्ट बनता दिख रहा है. Bank Nifty के लिए 46350 पर सपोर्ट और 48000 पर अवरोध दिख रहा है.