एशियाई बाजारों का कमजोरी का असर आज भारतीय बाजार पर देखने को मिला है. सेंसेक्स-निफ्टी ने हफ्ते के पहले कारोबारी दिन गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया है. ओपनिंग होने के 20 मिनट बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) 562.41 अंक तक गिर गया. इसके अलावा निफ्टी 169 अंकों की गिरावट के साथ 8,952.20 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, बैंक निफ्टी (NSE Nifty) भी 339.60 अंकों की गिरावट के साथ 19574 के स्तर पर बना हुआ है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना वायरस का भी बाजार पर दिख रहा असर

बाजार में इस लॉकडाउन का असर भी देखने को मिल रहा है. देश में लॉकडाउन के बीच कोरोना संक्रमितों और मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसका असर शेयर बाजार पर दिख रहा है. इस समय देश में लगभग कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9152 हो गई है. 

कैसी हुई ओपनिंग

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीबा 0.68 फीसदी तक टूटकर 30948 के स्तर पर खुला. इसके अलावा निफ्टी 0.69 फीसदी टूटकर 9049 के स्तर पर खुला है. वहीं, बैंक निफ्टी 1.36 फीसदी गिरकर 19642 के स्तर पर खुला था. आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 24 शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं. वहीं निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में 9 लाल निशान में हैं. 

जानिए दिग्गज शेयरों का हाल 

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज एम एंड एम, वेदांता लिमिटेड, बीपीसीएल, एनटीपीसी, मारुति, भारती एयरटेल, हिंडाल्को, हिंदुस्तान यूनिलीवर और यूपीएल के शेयर हरे निशान पर खुले.

इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले. 

सेक्टोरियल इंडेक्स में हो रहा मिलाजुला कारोबार

सेक्टोरियल इंडेक्स में आज मिलाजुला कारोबार हो रहा है. बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, आईटी और ऑयल एंड गैस सेक्टर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर, मेटल, पीएसयू और टेक सेक्टर्स में अच्छी खरीदारी हो रही है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

स्मॉलकैप में तेजी, मिडकैप में गिरावट

  • बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 20.37 अंकों की तेजी के साथा 10314.12 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
  • इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 29.70 अंकों की गिरावट के बाद 11344.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 
  • CNX मिडकैप इंडेक्स 48.30 अंकों की गिरावट के साथ 12505.20 के स्तर पर है.