मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज इंडियन मार्केट में बिकवाली हावी रही. सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-nifty) दोनों ही इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए हैं. सेंसेक्स करीब 469 अंक गिरकर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी भी 9 हजार के नीचे फिसल गया. आज सुबह भी बाजार ने लाल निशान पर कारोबार शुरू किया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना का दिखा बाजार में असर

देशभर में हर दिन बढ़ रहे कोरोना मामले का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. बाजार में आज दिनभर चौतरफा बिकवाली हावी रही. बता दें कि मंगलवार, 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर जयंती के चलते बाजार बंद रहेगा.

बैंक निफ्टी 

बंद - 19488

गिरा - 425

सेंसेक्स 

बंद - 30690

गिरा - 469

निफ्टी 

बंद - 8993

गिरा - 118

हरे निशान पर बंद हुए ये शेयर्स

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज एलटी, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, अडानी पोर्ट्स, डॉ रेड्डी, कोल इंडिया, ग्रासिम और इंडसइंड बैंक के शेयर्स हरे निशान पर बंद हुए हैं. 

लाल निशान पर बंद हुए ये शेयर्स 

इसके अलावा बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, टाइटन, विप्रो, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, ब्रिटानिया और टेक महिंद्रा के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए. 

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल जानिए

आज दिनभर के कारोबार के बाद सेक्टोरियल इंडेक्स मिलेजुले कारोबार के साथ बंद हुआ है. बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, आईटी, ऑयल एंड गैस और पीएसयू सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए हैं. इसके अलावा कैपिटल गुड्स, टेक, मेटल और हेल्थकेयर सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 स्मॉलकैप-मिडकैप का हाल जानिए

  • BSE Smallcap इंडेक्स 45.21 अंकों की गिरावट के साथ 10248.54 के स्तर पर बंद हुआ. 
  • BSE Midcap इंडेक्स 103.50 अंकों की गिरावट के साथ 11270.85 के स्तर पर बंद हुआ. 
  • CNX Midacp इंडेक्स 184.20 अंकों की तेजी के साथ 12369.30 के स्तर पर बंद हुए.