शेयर बाजार में एक बार फिर रिकॉर्ड उछाल है. सेंसेक्स 40 हजार के पार निकल चुका है. बाजार में जारी तेजी के बीच कई निवेशक अपनी स्ट्रैटेजी को नए सिरे से तैयार कर रहे हैं. बाजार में तेजी के दौरान आपको क्या करना चाहिए? निवेश को लेकर कौन-सी सावधानियां बरतनी चाहिए? और क्या नए निवेशकों को अभी शेयर बाजार में एंट्री लेनी चाहिए. आज मनी गुरु की इस खास पेशकश में रूंगटा सिक्योरिटीज के सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर हर्षवर्धन रूंगटा इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं.      

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

प्रॉफिट बुक करें?

बाजार की चाल को समझना आसान नहीं

बाजार में उतार-चढ़ाव का अंदाजा लगाना मुश्किल

सेंसेक्स ने 40,000 का आंकड़ा छू लिया है

कुछ लोग नए रिकॉर्ड को नया शिखर कहेंगे

कुछ इसे बाजार में रैली की शुरुआत मानेंगे

मार्केट को कभी भी टाइम करने की कोशिश न करें

सेंसेक्स 40,000 पर पहुंचा है इसलिए रिडीम कर रहे हैं

अभी रिडीम का मतलब है कि मार्केट को टाइम कर रहे हैं

पुराने निवेशक क्या करें?

पुराने निवेशकों को अपने लक्ष्य याद रखने चाहिए

लक्ष्य के मुताबिक अपना निवेश जारी रखें

अवधि के मुताबिक असेट एलोकेशन का भी ध्यान रखें

पैसा आपको 10-20 साल बाद चाहिए

ऐसे में अपने निवेश को रिडीम न करें

मार्केट में तेजी देखकर ही इक्विटी एलोकेशन न बढ़ाएं

लक्ष्यों के हिसाब से निवेश इंस्ट्रूमेंट का चुनाव करें

निवेश शुरू करने का है सही वक्त?

निवेश शुरू करने के लिए हर वक्त सही वक्त है

निवेश में अनुशासन से न भटकें, गोल याद रखें

लंबी अवधि के लिए निवेश बनाए रखें

SIP के जरिये निवेश रखें, लक्ष्यों को न भूलें

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

कहां करें निवेश?

हमेशा डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाएं

पोर्टफोलियो में 50% लार्ज कैप फंड रखें

मल्टी कैप को 30% हिस्सेदारी दे सकते हैं

पोर्टफोलियो में 20% मिड कैप को जगह दें

हर्षवर्धन के पसंदीदा लार्ज कैप फंड

Axis Blue Chip Fund

ICICI Pru Blue Chip Fund

IDFC Nifty Fund

पसंदीदा मिड कैप फंड

L&T Midcap Fund

Franklin India Prima Fund

पसंदीदा स्मॉल कैप फंड

SBI Small Cap Fund

HDFC Small Cap Fund

पसंदीदा मल्टी कैप फंड

Kotak Standard Multi Cap Fund

SBI Magnum Multi Cap Fund.