Sebi on Financial Influencers: निवेशकों तक सटीक और निष्पक्ष जानकारी पहुंचाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) ‘फाइनेंशियल इन्फ्लूएंसर’ (Financial Influencers) पर लगाम लगाने की तैयारी कर रहा है. फाइनेंशियल इन्फ्लूएंसर डिजिटल मीडिया, चैनल आदि के माध्यम से लोगों को निवेश के बारे में सलाह देते हैं.

एक पोस्ट के ₹7.5 लाख तक लेते हैं Financial Influencers

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल ऐसा पता चला था कि ये फाइनेंशियल इन्फ्लूएंसर (Financial Influencers) सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने के लिए 7.5 लाख रुपये तक लेते हैं और अपनी राय से लोगों के वित्तीय फैसलों को प्रभावित करते हैं. हालांकि, अब इन्हें नियामक के दायरे में आना होगा, क्योंकि भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (Sebi) इनकी तेजी से बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने की तैयारी कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Success Story: इस युवा किसान ने किया कमाल, 70 हजार को बना दिया ₹20 लाख, जानिए सफलता की कहानी

नियमों के दायरे में आएंगे फाइनेंशियल इन्फ्लूएंसर

आनंद राठी वेल्थ के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) फिरोज अजीज ने बताया कि सेबी का प्रस्तावित कदम यह सुनिश्चित करता है कि निवेशकों को सटीक और निष्पक्ष जानकारी मिले. इससे उन्हें धोखाधड़ी से बचाने में भी मदद मिलेगी. 

प्रस्ताव के तहत वित्तीय इन्फ्लूएंसर को सेबी (Sebi) के पास अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगाऔर विशिष्ट दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. इसके अलावा इनके म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) और शेयर ब्रोकरों के साथ साझेदारी करने पर भी प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव है.

ये भी पढ़ें- बांस की खेती बनाएगी मालामाल, एक बार लगाएं 40 साल तक कमाएं

सोशल मीडिया (Social Media) पर कई इन्फ्लूएंसर अच्छी जानकारी देते हैं, लेकिन इस बात की आशंका बढ़ रही है कि अनियंत्रित इन्फ्लूएंसर (Influencers) जोखिमों को बढ़ा सकते हैं और पक्षपातपूर्ण या भ्रामक सलाह दे सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें