Sebi E-Auction: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) गैर-कानूनी तरीके से निवेशकों से जुटाई गई राशि की वसूली के लिए 21 अगस्त को सनहैवेन एग्रो इंडिया और रविकिरण रियल्टी इंडिया समेत सात कंपनियों की 15 संपत्तियों की नीलामी करेगा. सेबी ने एक सार्वजनिक नोटिस में यह जानकारी दी. इसके मुताबिक, इन्फोकेयर इन्फ्रा, भारत कृषि समृद्धि इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जीएसएचपी रियलटेक लिमिटेड, जस्ट-रिलायबल प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड और न्यूलैंड एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड की भी कुछ संपत्तियों की नीलामी की जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेबी ने कहा कि इन संपत्तियों की नीलामी के लिए 13 करोड़ रुपये का रिजर्व प्राइस  रखा गया है. इन संपत्तियों में पश्चिम बंगाल में स्थित जमीनों के अलावा आवासीय इमारत भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- इस फूल की खेती से चमकेगी किस्मत, 4-5 महीने में बन जाएंगे मालामाल

21 अगस्त को होगी ऑनलाइन नीलामी

सेबी के मुताबिक, सात कंपनियों एवं उनके निदेशकों और प्रवर्तकों से संबद्ध संपत्तियों की 21 अगस्त को ऑनलाइन नीलामी की जाएगी. नियामक ने इच्छुक बोलीकर्ताओं से अपने स्तर पर संपत्तियों के बारे में जांच-परख करने को कहा है.

इन संपत्तियों की नीलामी निवेशकों से गैरकानूनी रूप से जुटाए गए पैसे की वसूली के लिए की जा रही है. सेबी ने उन्हें सार्वजनिक निर्गम मानकों का पालन न करते हुए धन जुटाने का दोषी मानते हुए वसूली की यह कार्रवाई शुरू की है.

ये भी पढ़ें- बरसात में लगाएं ये पौधा और जिंदगी भर बैठकर कमाएं मुनाफा, सरकार दे रही 30 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दुनिया की सबसे ताकतवर सब्जी उगाएं, मालामाल हो जाएं