सेबी ने पोर्टफोलियो मैनेजर्स के लिए कड़े किए नियम, इन्वेस्टमेंट अप्रोच के साथ थीम भी बताना होगा
Sebi: सेबी ने पोर्टफोलियो मैनेजर्स के लिए नियम कड़े कर दिए हैं. अब पोर्टफोलियो मैनेजर्स को इन्वेस्टमेंट अप्रोच के साथ थीम भी बताना होगा. थीम में इक्विटी (Equity), डेट (Debt), हाइब्रिड (Hybrid) या मल्टीअसेट होगा.
Sebi: मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Sebi) ने पोर्टफोलियो मैनेजर्स के लिए नियम कड़े कर दिए हैं. अब पोर्टफोलियो मैनेजर्स को इन्वेस्टमेंट अप्रोच के साथ थीम भी बताना होगा. थीम में इक्विटी (Equity), डेट (Debt), हाइब्रिड (Hybrid) या मल्टीअसेट होगा. पोर्टफोलियो मैनेजर्स एक बेंचमार्क का चुनाव करेंगे. थीम में बदलाव तो बिना लोड एग्जिट का मौका देना होगा. नया फ्रेमवर्क 1 अप्रैल 2023 से लागू होगा.
सेबी ने परफॉर्मेंस बेंचमार्किंग से संबंधित पोर्टफोलियो मैनेजर्स के लिए गाइडलाइंस जारी किए हैं. मार्केट रेगुलेटर ने पोर्टफोलियो मैनेजर्स से कहा है कि ग्राहकों के फंड का मैनेजमेंट करते समय व्यापक रूप से डिफाइन्ड इन्वेस्टमेंट 'स्ट्रैटेजीज' की एक अतिरिक्त परत अपनाएं.
ये भी पढ़ें- 12वीं पास इस शख्स ने 60 दिन का कोर्स कर कमा लिए ₹80 लाख, दिनोंदिन बढ़ रही कमाई, आप भी उठा सकते हैं फायदा
Business Idea: सिर्फ 3.55 लाख में शुरू करें ये धांसू बिजनेस, लाखों में होगी कमाई, आप भी ले सकते हैं आइडिया
यहां के किसान आधी कीमत पर खरीद सकेंगे मशीनें, सरकार देगी 50% तक सब्सिडी, ऐसे उठाएं स्कीम का फायदा