REITs, InVITs को सेबी से बड़ी राहत, अब यूनिटहोल्डर्स के साथ ऑनलाइन बैठक कर सकेंगे इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स
Sebi: सेबी ने रीट (REITs) और इनविट (InvITs) के इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स को यूनिटहोल्डर्स की बैठकें डिजिटल तरीके और अन्य ऑडियो-विजुअल माध्यमों से कराने की मंजूरी दी. इससे फैसले लेने के प्रोसेस में ज्यादा से ज्यादा यूनिटधारक शामिल हो सकेंगे और बेहतर गवर्नेंस काम हो सकेगा.
Sebi: कैपिटल मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Sebi) ने रीट (REITs) और इनविट (InvITs) के इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स को यूनिटहोल्डर्स की बैठकें डिजिटल तरीके और अन्य ऑडियो-विजुअल माध्यमों से कराने की मंजूरी दी. इससे नीति निर्माण प्रक्रिया में ज्यादा से ज्यादा यूनिटधारक शामिल हो सकेंगे और बेहतर गवर्नेंस काम हो सकेगा.
नियमों के अनुसार, रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (REITs) और इंफ्रा स्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvITs) के सभी यूनिट धारकों की वार्षिक बैठक वित्त वर्ष खत्म होने के 120 दिनों के अंदर होनी होती है और दो बैठकों के बीच 15 माह से ज्यादा अंतर नहीं होना चाहिए. इसके अलावा ऐसी निवेश संस्थाओं के प्रबंधों को भी इसी तरीके से यूनिट धारकों के साथ कुछ मुद्दों पर बैठक करनी होती है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: 2 लाख रुपये में शुरू करें ये खास बिजनेस, मिलेगा बंपर मुनाफा, सरकार भी करेगी मदद
Sebi के नियमों का करना होगा पालन
सेबी ने दो अलग-अलग सर्कुलर में कहा कि उसने REITs और InvITs के इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स को यूनिटधारकों की बैठक डिजिटल तरीके और अन्य ऑडियो-विजुअल माध्यमों से कराने की मंजूरी प्रदान की है.
ऐसी बैठकें कराने के लिए उन्हें Sebi द्वारा तय नियमों का पालन करना होगा. बैठक की रिकॉर्डिंग करनी होगी और उसे निवेश प्रबंधक अपने पास रखेंगे. इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स को बैठक पूरी होने के बाद जल्द से जल्द अपनी-अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उन रिकॉर्डिंग को ‘अपलोड’ करना होगा.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! सरकार ने Gold पर बेस इंपोर्ट प्राइस बढ़ाया, चांदी पर घटाया, जानिए पूरी डीटेल्स
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)