SBI का शेयर आज दिलाएगा मोटा मुनाफा, इन शेयरों में पैसा लगाने वाले भी होंगे 'मालामाल'
Stock Market: सीमेंट कंपनियों को भी फायदा मिलेगा. बिरला ग्रुप की कंपनी ओरिएंट सीमेंट को फायदा मिल सकता है. हो सकता है रीयल एस्टेट का लेकर सरकार अगले हफ्ते कुछ अनाउंसमेंट करे.
शेयर बाजार में सोमवार को रिकॉर्ड बढ़त के बाद आज कई कंपनियों के शेयर निवेशकों की मोटी कमाई करा सकते हैं. ऐसे शेयरों में बात करते हैं तीन सबसे मजबूत बैंक- पीएनबी, एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा की बात करते हैं. इन पर शॉट कवरिंग का भी प्रेशर है अभी. अब पैसा बैंकों के पास आएगा तो ये पैसा एनबीएफसी और रीयल एस्टेट में जाएगा. इसलिए इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस आज मजबूत शेयर है. इसके लिए 525 का टार्गेट है और स्टॉप लॉस 475 का है. पूर्वांकरा के लिए 66 रुपये का टार्गेट रखें और स्टॉप लॉस 53 रुपये का रखें.
सीमेंट कंपनियों को भी फायदा मिलेगा. बिरला ग्रुप की कंपनी ओरिएंट सीमेंट को फायदा मिल सकता है. हो सकता है रीयल एस्टेट का लेकर सरकार अगले हफ्ते कुछ अनाउंसमेंट करे. जैन इरिगेशन लिक्विडिटी से जूझ रही कंपनी है. लेकिन आंध्र प्रदेश से इनके कई मामलों का सॉल्यूशन हो रहा है. 22 का टार्गेट है और स्टॉप लॉस 18.5 है. वेदांता, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील और हिंडाल्को को आज ग्लोबल मार्केट के हिसाब से चुना गया है. एक्सपायरी सामने खड़ी है. सबसे ज्यादा शॉर्ट्स इसमें हैं. कवरिंग आ सकती है. जेएसडब्ल्यू स्टील के अन्दर 225 का टार्गेट और हिंडाल्को के अन्दर 190 का टार्गेट है.
इसके अलावा, खरीदारी वाले और शेयरों में आज कुछ छोटे-मझोले बैंक शेयर भी हैं. इनमें पूंजी की दिक्कते हैं. इनमें इंडियन ओवरसीज बैंक, आईडीबीआई बैंक, यूको बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स को सरकार की तरफ से मिले सरप्लस से फायदा होता दिखेगा. इसके अलावा एसएमएम फार्मा, अदानी पोर्ट, एसआरएफ, सेलस उज्जीवन, इक्विटास होल्डिंग जैसे शेयरों के लिए भी खरीदारी की सलाह है. आज इन सभी शेयरों के लिए खरीदारी की सलाह है.