ये 20 शेयर इंट्राडे में दिला सकते हैं बड़ा मुनाफा, निवेशकों के लिए ये है खास सलाह

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

नई दिल्ली. शेयर बाजार में आज कई शेयर ऐसे हैं जो निवेशकों को फायदा पहुंचा सकते हैं. हालांकि कुछ शेयर को लेकर निवेशकों को खास सलाह भी है. अब बात उन शेयरों की करते हैं. एमसीएक्स, पावरग्रिड, एसबीआई, अदानी एंटरप्राइजेज और आरआईएल के लिए खरीदारी की सलाह है. एमसीएक्स में टारगेट 890 का और स्टॉप लॉस 857 का रखें. एसबीआई के अंदर अगर 280 नहीं टूटता तो ये भी पुलबैक का कैंडिडेट हो सकता है. इसके लिए 295 का टारगेट रखें और 280 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं.

बिकवाली की सलाह वाले और शेयर हैं. इनमें मारुति सुजुकी, वेदांता, डॉ. रेड्डीज, कजारिया सेरेमिक, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के लिए भी खरीदारी की सलाह है. मारुति सुजुकी में भी सोमवार को 6000 के आस-पास की क्लोजिंग है.उम्मीद है इसके अन्दर और कवरिंग आ सकती है. 6050 का टारगेट रखें और स्टॉप लॉस 5985 का रख कर चलें. 

इस तरह निवेशकों को हिंडाल्को, हिन्दुस्तान जिंक, डाबर, हेक्सा वेयर टेक, रैलिस इंडिया और सिएट में भी खरीदारी की सलाह है. हालांकि यूनाइटेड ब्रेवरीज और बायोकॉन में बिकवाली की सलाह है. यूनाइटेड ब्रेवरीज के लिए 1300 का टारगेट और 1335 का स्टॉप लॉस रखें. इसके अलावा थायोकेयर और डॉ. लाल पैथ लैब्स के लिए खरीदारी की सलाह है.