SBI Cards IPO update; शानदार शुरुआत के साथ इन इनवेस्टरों से जुटाई एक तिहाई रकम
SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज (Sbi Cards and payment services) के IPO की शुरुआत शानदार रही है. कंपनी ने 2 मार्च 2020 को IPO के खुलने से पहले 74 एंकर निवेशकों से 2,769 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.
SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज (Sbi Cards and payment services) के IPO की शुरुआत शानदार रही है. कंपनी ने 2 मार्च 2020 को IPO के खुलने से पहले 74 एंकर निवेशकों से 2,769 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. एंकर निवेशक ऐसे संस्थागत निवेशक होते हैं, जिन्हें प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के खुलने से पहले ही उसमें हिस्सेदारी की पेशकश कर दी जाती है.
क्या रखा प्राइसबैंड
एसबीआई कार्ड ने इश्यू का प्राइस बैंड 750-755 रुपए प्रति शेयर रखा है. एसबीआई के कर्मचारियों को इस IPO पर 75 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया जाएगा. यानी SBI के कर्मचारी को शेयर 675 रुपये का मिलेगा. एसबीआई कार्ड इस आईपीओ से 13 करोड़ शेयर बेचेगा. इनमें 37,293,371 शेयर एसबीआई जारी करेगा और 93,233,427 शेयर Carlyle ग्रुप जारी करेगा.
कंपनी ने BSE को बताया कि सिंगापुर सरकार, मॉनिटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, HDFC म्यूचुअल फंड, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल और बिरला (Birla) म्यूचुअल फंड इन एंकर निवेशकों में शामिल हैं. इन्हें IPO की कीमत के दायरे की ऊपरी सीमा 755 रुपये प्रति शेयर की दर से पेशकश की गई.
इन 74 एंकर निवेशकों में 12 म्यूचुअल फंड (MF) शामिल हैं और इन्हें कुल 3,66,69,589 शेयर आवंटित किए गए. इन शेयरों का कुल मूल्य 2,768.55 करोड़ रुपये है. कंपनी का IPO दो मार्च को खुलेगा और 5 मार्च तक खुला रहेगा. इसके लिए कीमत दायरा 750 से 755 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.
SBI कार्ड्स को IPO से 9 हजार करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है. SBI कार्ड्स में भारतीय स्टेट बैंक की 76 प्रतिशत हिस्सेदारी है. शेष हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है.
कार्लाइल ग्रुप के पास स्टेक
आईपीओ में एंकर इन्वेस्टर्स के लिए 3,66,69,590 शेयर, QIB के लिए 2,44,46,393 शेयर, NII के लिए 1,83,34,795 शेयर, RII इन्वेस्टर्स के लिए 4,27,81,188 शेयर, SBI शेयरहोल्डर्स के लिए 1,30,52,680 शेयर और कर्मचारियों के लिए 18,64,669 शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे. SBI कार्ड्स में SBI की हिस्सेदारी 76 फीसदी है और 24 फीसदी हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप (Carlyle) के पास है.