तैयार हो जाइये, अब से ठीक 10 दिन बाद कमाई का बंपर ऑफर मिलने जा रहा है. लंबे वक्त शेयर बाजार में निवेशक इसका इंतजार कर रहे थे. लेकिन, अब 2 मार्च को आपके लिए SBI कार्ड का IPO लॉन्च होगा. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की कार्ड यूनिट SBI कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज का IPO 2 मार्च से ओपन होगा. बस आम निवेशकों को भी इसी दिन से कमाई का मौका मिलेगा. आईपीओ में पैसा लगाकर आप भी कमाई कर सकते हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो ये IPO भी बड़ा हिट साबित हो सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI कार्ड के आईपीओ (IPO) का साइज 6,000 करोड़ रुपए का होगा. वहीं, IPO के जरिए कंपनी की योजना 9000 करोड़ रुपए जुटाने की है. SBI कार्ड्स 18 फीसदी मार्केट शेयर के साथ दूसरी सबसे बड़ी कार्ड जारी करने वाली कंपनी है. पहले नंबर में पर 25 फीसदी मार्केट शेयर के साथ HDFC है.

2 मार्च से 5 मार्च तक मौका

SBI कार्ड IPO के जरिए 500 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी. कुल 130.5 मिलियन से ज्यादा शेयर्स को ओपन मार्केट में रखा जाएगा. SBI कार्ड के आईपीओ में पैसा लगाने के लिए 2 मार्च से 5 मार्च 2020 तक मौका मिलेगा. कंपनी की तरफ से यह जानकारी अपने एक कैटेलॉग में 18 फरवरी को दी गई थी.

कितना हो सकता है प्राइस बैंड?

IPO में इश्यू प्राइस 745 से 775 रुपए प्रति शेयर के बीच हो सकता है. वहीं, कंपनी के कर्मचारियों के लिए 15 रुपए प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया जाएगा. लॉट साइज 19 शेयर का होगा. मतलब IPO में रिटेल इन्वेस्टर्स कम से कम 19 शेयरों के लॉट के लिए पैसा लगा सकेंगे. IPO के बाद दोनों एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर SBI कार्ड की लिस्टिंग होगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

क्या है IPO की डीटेल्स?

SBI कार्ड NFO रूट से 130,526,798 तक इक्विटी शेयर ऑफर करेगा. इसमें एसबीआई के हिस्से से 37,293,371 शेयर और Carlyle ग्रुप के 93,233,427 शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे. कंपनी 500 करोड़ रुपए की फ्रेश इक्विटी भी जारी करेगी. एंकर इन्वेस्टर्स के लिए 3,66,69,590 शेयर. QIB के लिए 2,44,46,393 शेयर, NII के लिए 1,83,34,795 शेयर, RII इन्वेस्टर्स के लिए 4,27,81,188 शेयर, SBI शेयरहोल्‍डर्स के लिए 1,30,52,680 शेयर और कर्मचारियों के लिए 18,64,669 शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे. SBI कार्ड्स में SBI की हिस्‍सेदारी 76 फीसदी है और 24 फीसदी हिस्सेदारी Carlyle ग्रुप के पास हैं.