क्रूड ऑयल की कीमतों में लगी आग से रुपया फिर हुआ कमजोर, डॉलर के मुकाबले इस स्तर पर हुआ बंद
क्रूड ऑयल की कीमत बढ़ने से रुपये में आई कमजोरी.
नई दिल्ली : भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के बीच क्रूड ऑयल की कीमत में आई तेजी के बाद रुपये में तीन सत्रों से चली आ रही तेजी सोमवार को थम गई और रुपया 26 पैसे टूटकर 73.83 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि आयातकों की डॉलर मांग में आई जोरदार तेजी से घरेलू मुद्रा में गिरावट आई है.
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 73.80 रुपये प्रति डॉलर पर कमजोर खुला तथा आयातकों की भारी डॉलर मांग से कारोबार के दौरान 74.07 रुपये के दिन के निम्नतम स्तर को छू गया. हालांकि, बाद में रुपये की हानि कुछ कम हो गयी और तीन निरंतर सत्रों की तेजी के बाद कारोबार के अंत में यह 26 पैसे की गिरावट के साथ 73.83 रुपया प्रति डालर पर बंद हुआ.
शुक्रवार को रुपया 55 पैसे की तेजी के साथ 73.57 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. विदेशी पूंजी की सतत निकासी के कारण भी रुपये में गिरावट आई. प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,322 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की.
बाजार सूत्रों का मानना है कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से रुपये में गिरावट आई.
फाइनेंशियल बेंचमार्क्स (इंडिया) लि ने सोमवार के कारोबार के लिए डॉलर की 73.9708 रुपये प्रति डॉलर, यूरो के लिए 85.4895 रुपये प्रति यूरो, पौंड के लिए 97.0832 रुपये प्रति पौंड और जापानी येन के लिए 66.08 रुपये प्रति येन प्रति सैकड़ा की संदर्भ दर निर्धारित की थी.