Rolex Rings IPO Open Today: ऑटोमोटिव कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी रोलेक्स रिंग्स (Rolex Rings) का आईपीओ निवेश के लिए आज से खुल गया है. Rolex Rings का आईपीओ के जरिए 731 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 880-900 रुपए तय किया गया है. आईपीओ के लिए 1 लॉट साइज 16 शेयरों का रखा गया है. कंपनी के आईपीओ में 30 जुलाई तक निवेश किया जा सकता है. इसमें फ्रेश इक्विटी शेयर भी जारी किए जाने के अलावा ऑफर फॉर सेल के जरिए भी प्रोमेटर्स अपने शेयर बेचेंगे. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटी अनिल सिंघवी ने आईपीओ को लेकर अपनी राय दी है. उनका कहना है कि लिस्टिंग गेन के लिए वहीं निवेशक इसमें पैसे लगाएं, जो बाजार का रिस्क लेने का तैयार हैं. अगर आप निवेश करने का मन बना रहे हैं तो पहले कंपनी के पाजिटिव और निगेटिव पर नजर डालें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस आईपीओ में 56 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू होगा. वहीं, ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए Rivendell PE LLC अपने 75 लाख शेयर बेचेगी. अभी Rivendell PE LLC की Rolex Rings में 41 फीसदी हिस्सेदारी है.

कंपनी के साथ क्या पॉजिटिव, क्या निगेटिव

अनिल सिंघवी का कहना है कि आईपीओ में उन्हीं निवेशकों को पैसा लगाना चाहिए, जो लंबी अवधि के लिए निवेश का प्लान कर रहे हैं. लिस्टिंग गेन के लिए वही पैसे लगाएं, जो बाजार से रिस्क लेने को तैयार हैं.

कंपनी के साथ जो पॉजिटिव बातें हैं वह यह कि प्रोमोटर्स का लंबा अनुभव है. इश्यू में शेयर का वैल्युएशन आकर्षक है. कंपनी ने पिछले 3 साल से अपने कर्ज में लगातार कमी की है. वहीं बड़े म्यूचुअल फंड का एंकर बुक के जरिए इसमें निवेश है.

वहीं निगेटिव फैक्टर देखें तो कंपनी में अहम पदों पर परिवार के सदस्य काबिज हैं. कंपनी के मुनाफे के आंकड़ों को लेकर थोड़ी आशंका है. FY 21 में आय घटी है, मुनाफा भी टैक्स एडवांटेज के चलते बढ़ा है. जुलाई 2017 से 2019 के बीचे CARE D रेटिंग रही है, जो डिफाल्ट होने की आशंका बताती है. फिलहाल अभी CARE BB रेटिंग है. कंपनी ने 2013 में डिफाल्ट किया था.

रोलेक्स रिंग्स के IPO में पैसे लगाएं या नहीं?

रोलेक्स रिंग्स में क्या पॉजिटिव, क्या निगेटिव? #RolexRingsIPO #RolexRings @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/tBenzTMBDZ

— Zee Business (@ZeeBusiness) July 28, 2021

कम से कम कितना निवेश

Rolex Rings ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 880-900 रुपए तय किया है. आईपीओ के लिए 1 लॉट साइज 16 शेयरों का रखा गया है. कम से कम 1 लॉट साइज के लिए बोली लगानी होगी. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से आईपीओ में कम से कम 14,400 रुपये निवेश करना होगा. वहीं अधिकतम 13 लॉट खरीद सकते हैं यानी अधिकतम 1,87,200 रुपये आईपीओ में लगा सकते हैं.

वर्किंग कैपिटल जरूरतों में फंड का इस्तेमाल

Rolex Rings इस आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल अपनी लॉन्ग-टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए करेगी. Equirus Capital, IDBI Capital Markets & Securities और JM Financial आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स होंगे. कंपनी का स्टॉक BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होगा. 

क्या है कंपनी का करोबार

 

Rolex Rings गुजरात बेस्ड कंपनी है. कंपनी भारत और दुनिया के दूसरे देशों में बियरिंग और दूसरे ऑटोमोटिव कलपुर्जों की सप्लाई करती है. कंपनी टू-व्हीलर, पैसेंजर व्हीकल, कर्मशियल व्हीकल और ऑफ हाईवे व्हीकल, इलेक्ट्रिक व्हीकल, इंडस्ट्रियल मशीनरी, विंड टर्बाइन, रेवले जैसे सेक्टर में अपनी सर्विस देती है.