Rakesh Jhunjhunwala के जीवन से नए निवेशकों को क्या सीखना चाहिए?
Remembering Rakesh Jhunjhunwala: जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ एक एक्सक्लुसिव बातचीत में एमके वेंचर्स के मधु केला ने बताया कि बाजार के नए निवेशकों को राकेश झुनझुनवाला के जीवन से क्या सीखना चाहिए.
Remembering Rakesh Jhunjhunwala: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का रविवार (14 अगस्त) को निधन हो गया. वे 62 वर्ष के थे. उन्होंने शेयर बाजार को लोगों तक पहुंचाने में अहम रोल अदा किया. रिटेल निवेशकों की हमेशा उनके पोर्टफोलियो पर नजर रही है. उन्होंने देश की कई दिग्गज कंपनियों में निवेश किया. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Zee Business Managing Editor Anil Singhvi) के साथ एक एक्सक्लुसिव बातचीत में एमके वेंचर्स के मधु केला (Madhu Kela of MK Ventures) ने बताया कि बाजार के नए निवेशकों को राकेश झुनझुनवाला के जीवन से क्या सीखना चाहिए.
मधु केला ने कहा कि झुनझुनवाला की सबसे अहम टिप्स भी भारत में उनका भरोसा. वे हमेशा यह कहा करते थे कि अगर आपका भारत में भरोसा है, तो आप शेयर बाजार में लंबे समय तक टिके रहेंगे.
केला ने कहा कि शेयर बाजार के बारे में झुनझुनवाला का दृढ़ विश्वास "भारत में विश्वास" से आया था. उन्होंने झुनझुनवाला को कोट करते हुए कहा कि उनकी सबसे फेमस लाइन थी, "आपके धैर्य की परीक्षा हो सकती है, लेकिन आपके भरोसे का सम्मान होगा."
Rakesh Jhunjhunwala के टिप्स
झुनझुनवाला के दिए टिप्स के बारे में केला ने कहा, 'उन्होंने (झुनझुनवाला) मुझसे कहा था, निवेश करने से पहले 20 बार और बेचने से पहले 50 बार सोचो.'' इसका मतलब कि आपको यह पता होना चाहिए कि आप क्या खरीद रहे हैं और यह भी मालूम होना चाहिए कि जल्दी बेचने के क्या नुकसान हैं. वे (झुनझुनवाला) कहा करते थे, टेबल पर बहुत कुछ हो सकता है लेकिन आपको वही खाना चाहिए जो आप पचा सके. बता दें, राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में 5,000 रुपये से निवेश के शुरुआत की थी. बीते रविवार तक, जब उनका निधन हुआ, उनकी वेल्थ 5 अरब डॉलर से ज्यादा थी.