बदल गया Reliance म्यूचुअल फंड का नाम, जानिए अब किस नाम से जानी जाएगी कंपनी
Reliance mutual fund: रिलायंस कैपिटल (RCAP) ने रिलायंस निप्पॉन (Nippon) लाइफ एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (RNAM) में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए जापान की निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस के साथ करार पर हस्ताक्षर किया था.
रिलायंस म्यूचुअल फंड कंपनी का नाम अब बदल गया है. अब यही कंपनी निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के नाम से जानी जाएगी. दरअसल, निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस ने अब रिलायंस निप्पॉन लाइफ AMC का पूरा टेकओवर कर लिया है. निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस की कंपनी में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है. नए बदलाव के बाद कंपनी के ईडी और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सुंदीप सिक्का होंगे. हां, कंपनी के मैनेजमेंट में कोई बदलाव नहीं होगा.
निप्पॉन लाइफ 130 साल पुरानी जापान की कंपनी है. निप्पॉन लाइफ के इंटरनेशनल नेटवर्क की मदद से कंपनी के विस्तार में मदद मिलेगी. निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड सबसे ज्यादा विदेशी निवेश वाली AMC है.
रिलायंस कैपिटल (RCAP) ने रिलायंस निप्पॉन (Nippon) लाइफ एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (RNAM) में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए जापान की निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस के साथ करार पर हस्ताक्षर किया था. RNAM में अपनी हिस्सेदारी बेचने से रिलायंस कैपिटल को करीब 6,000 करोड़ रुपये मिलने की डील तय हुई थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के अधिग्रहण संबंधी नियमों के तहत तय मिनिमम 60 दिनों की कीमत के लिए ट्रांसफर का मूल्य 15.5 फीसदी प्रीमियम को दिखाता है. कंपनी ने कहा कि इस प्रक्रिया से मिली पूरी राशि करीब 6,000 करोड़ रुपये का उपयोग रिलायंस कैपिटल के बकाया कर्ज में 33 प्रतिशत कमी लाने में किया जाएगा.