IOC, HPCL समेत इन शेयरों से निवेशक आज बना सकते हैं पैसा, जानिए कहां करें खरीदारी
आज किसी शेयर में पैसा लगाने के प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले जान लें कि कौन से शेयर में अच्छा रिटर्न मिल सकता है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आफके लिए चुनकर 20 स्टॉक्स निकाले हैं. इनमें बिकवाली और खरीदारी दोनों ही कैटेगिरी के स्टॉक शामिल हैं.
गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों ही इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इसी बीच अगर आप आज किसी शेयर में पैसा लगाने के प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले जान लें कि कौन से शेयर में अच्छा रिटर्न मिल सकता है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आफके लिए चुनकर 20 स्टॉक्स निकाले हैं. इनमें बिकवाली और खरीदारी दोनों ही कैटेगिरी के स्टॉक शामिल हैं.
इन शेयरों में करें निवेश
रिसर्च टीम के मुताबिक आज RBL Bank, Grasim, L&T और Cipla के शेयरों को बेचकर निवेशक मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं, खरीदारी वाले स्टॉक्स में IOC, Spicejet, PNB Housing, HPCL और Max India के शेयर्स शामिल हैं.
आशीष के शेयर -
1. RBL Bank - बेचे
टारगेट प्राइस- 326 रुपए
स्टॉप लॉस- 346 रुपए
2. Grasim - बेचे
टारगेट प्राइस- 750 रुपए
स्टॉप लॉस- 805 रुपए
3. UPL - बेचे
टारगेट प्राइस- 542 रुपए
स्टॉप लॉस- 568 रुपए
4. Ujjivan SFB - खरीदें
टारगेट प्राइस- 54 रुपए
स्टॉप लॉस- 49 रुपए
5. Raymond - खरीदें
टारगेट प्राइस- 698 रुपए
स्टॉप लॉस- 660 रुपए
6. Creditaccess - खरीदें
टारगेट प्राइस- 823 रुपए
स्टॉप लॉस- 790 रुपए
7. Tanla Solutions - खरीदें
टारगेट प्राइस- 75 रुपए
स्टॉप लॉस- 70.5 रुपए
8. Max India - खरीदें
टारगेट प्राइस- 91 रुपए
स्टॉप लॉस- 83 रुपए
9. FSL - खरीदें
टारगेट प्राइस- 45 रुपए
स्टॉप लॉस- 42 रुपए
10. Birla soft - खरीदें
टारगेट प्राइस- 78 रुपए
स्टॉप लॉस- 71 रुपए
कुशल के शेयर-
1. L&T - बेचे
टारगेट प्राइस- 1265 रुपए
स्टॉप लॉस- 1310 रुपए
2. Cipla - बेचे
टारगेट प्राइस- 457 रुपए
स्टॉप लॉस- 476 रुपए
3. Apar Industries - खरीदें
टारगेट प्राइस- 455 रुपए
स्टॉपलॉस- 438 रुपए
4. PNB Housing - खरीदें
टारगेट प्राइस- 585 रुपए
स्टॉपलॉस- 564 रुपए
5. Graphite India - खरीदें
टारगेट प्राइस- 315 रुपए
स्टॉपलॉस- 300 रुपए
6. Spicejet - खरीदें
टारगेट प्राइस- 101 रुपए
स्टॉपलॉस- 96.5 रुपए
7. IOC - खरीदें
टारगेट प्राइस- 118 रुपए
स्टॉपलॉस- 111 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
8. HPCL - खरीदें
टारगेट प्राइस- 252 रुपए
स्टॉपलॉस- 240 रुपए
9. CEAT - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1030 रुपए
स्टॉप लॉस- 990 रुपए
10. Biocon - खरीदें
टारगेट प्राइस- 300 रुपए
स्टॉपलॉस- 288 रुपए