मंगलवार को बाजार में काफी हलचल देखने को मिली थी. साथ ही कई कंपनियों ने तिमाही नतीजे जारी किए थे, जिसका असर बुधवार को बाजार में देखने को मिल सकता है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने कुछ शेयर्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें. इसमें कुछ शेयरों में गिरावट आने की संभावना है. वहीं, कुछ शेयर हरे निशान में भी जा सकते हैं. इसमें भारती एयरटेल (Bharti airtel), आरबीएल बैंक (RBL Bank) और पीरामल एंटरप्राइसेज (Pramal Enterprises) जैसी कई कंपनियां शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Axis Bank, Asian Paints

निफ्टी की कई कंपनियों ने मंगलवार को तिमाही नतीजे जारी किए हैं. इसमें एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स और आरबीएल बैंक शामिल हैं. इन तीनों कंपनियों पर आज बाजार की नत रहेगी. 

Havells

हैवेल्स ने मंगलवार को तिमाही नतीजे जारी किए थे, जिसमें कंपनी की आय में 10 फीसदी की गिरावट आई है. 

Polycab

इसके अलावा पॉलीकैब को इस तिमाही में अच्छा मुनाफा हुआ है. कंपनी की आय में हर साल इजाफा हो रहा है. कंपनी के मुनाफे में 13 फीसदी की बढ़त रही है. 

Jai Bharat Maruti

जय भारत मारुति ने भी तिमाही नतीजे जारी किए हैं. कंपनी के नतीजे काफी निराशाजनक रहे हैं. कंपनी की आय में 12 फीसदी की गिरावट आई है. मुनाफे में भी गिरावट आई है. 

Hatson Grow

हैटसन एग्रो के मुनाफे में इजाफा हुआ है. कंपनी की आय 17 फीसदी बढ़ा है. आज ये स्टॉक फोकस में रह सकता है. 

Tejas Networks

तेजस नेटवर्क्स को भी इस बार काफी नुकसान उठाना पड़ा है. इस तिमाही नतीजे के मुताबिक, कंपनी मुनाफे से घाटे की ओर जा रही है.

Bharti Airtel

भारती एयरटेल को FDI से निवेश सीमा बढ़ाने को DOT से मंजूरी मिल गई है, जिसके चलते येह स्टॉक फोकस में रहेगा. 

Bharat Dynamics

भारत डायनेमिक्स भी आज फोकस में रह सकता है. OFS के जरिए सरकार 15 फीसदी हिस्से का विनिवेश करेगी. 

Gati and Allcargo

इसके अलावा गति और ऑलकार्गो पर भी बाजार की नजर रहेगी. ऑलकार्गो 75 रुपए प्रति शेयर पर 1.3 करोड़ शेयर जारी करेगी. कंपनी की 13 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने की योजना है. 

Piramal Enterprises

पीरामल एंटरप्राइसेज का राइट इश्यू ओवर सब्सक्राइब हुआ है. कंपनी को 3630 करोड़ का राइट इश्यू मिला है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

Graphite India

ग्रेफाइड इंडिया बेंगलुरु में 25 एकड़ जमीन बेचने की योजना बना रही है.