मुनाफे का 'रक्षाबंधन'! 'भाई-बहन शेयरों' में निवेश, पोर्टफोलियो हमेशा रहेगा सेफ
मतलब एक ही ग्रुप या कंपनी के शेयर, जो बाजार की तेजी में एक साथ मजबूती से दौड़ लगाते हैं तो वहीं, मंदी में भी हाथ पकड़कर एक साथ फिसलते हैं.
ज़ी बिज़नेस ने रक्षाबंधन पर निवेशकों के लिए बड़ी रिसर्च के बाद कुछ चुनिंदा शेयर निकाले हैं. ये ऐसे-वैसे शेयर नहीं हैं, बल्कि खास 'भाई-बहन शेयर' है. मतलब एक ही ग्रुप या कंपनी के शेयर, जो बाजार की तेजी में एक साथ मजबूती से दौड़ लगाते हैं तो वहीं, मंदी में भी हाथ पकड़कर एक साथ फिसलते हैं. ऐसे शेयर जो बाजार में तेजी हो या मंदी कभी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते. रक्षाबंधन के मौके पर ज़ी बिज़नेस की ये खास पेशकश सिर्फ आपके पोर्टफोलियो को सेफ रखने के लिए चलाई गई है.
तो आइये शुरू करते हैं और जानते हैं कौन से भाई-बहन शेयर हैं आपके पोर्टफोलियो के फिट...
1. BF यूटिलिटीज & BF इन्वेस्टमेंट
- बाबा कल्याणी ग्रुप की कंपनियां हैं.
- BF यूटिलिटीज में BF इन्वेस्टमेंट की 3.15% हिस्सेदारी.
- इंफ्रास्ट्रक्चर कारोबार से जुडी है BF यूटिलिटीज.
- BF इन्वेस्टमेंट की 5 लिस्टेड ग्रुप कंपनियों में हिस्सेदारी है.
BF इन्वेस्टमेंट का हिस्सा
कंपनी हिस्सा
कल्याणी स्टील 39.06%
ऑटोमोटिव एक्सेल 35.52%
भारत फोर्ज 3.35%
BF यूटिलिटीज 3.15%
हिकाल 2.65%
1 साल में रिटर्न का ट्रेंड
कंपनी अवधि रिटर्न
BF यूटिलिटीज 1 साल +38%
BF इन्वेस्टमेंट 1 साल +33%
2. मुथूट फाइनेंस और मणप्पुरम फाइनेंस
- गोल्ड फाइनेंस से जुड़ी जानी मानी कंपनियां
- सोने में रिकॉर्ड तेजी से दोनों कंपनियों को फायदा
- सोने के दाम मे तेजी से गोल्ड लोन की मांग में बढ़त
- अप्रैल-जून में गोल्ड लोन की मांग करीब 30% बढ़ी
- 2020-21 में गोल्ड लोन कारोबार में 15-20% की बढ़त की उम्मीद
गोल्ड लोन का लोनबुक में हिस्सा
कंपनी हिस्सा
मुथूट फाइनेंस 87%
मणप्पुरम फाइनेंस 67%
मुथूट फाइनेंस Vs मणप्पुरम फाइनेंस
मुथूट फाइनेंस मणप्पुरम फाइनेंस
29 राज्यों में कारोबार 28 राज्यों में कारोबार
4500 ब्रांच 3464 ब्रांच
सिक्योरिटी के तौर पर 176 टन सोना सिक्योरिटी के तौर पर 72 टन सोना
1 साल में दमदार रिटर्न
कंपनी रिटर्न (1 साल)
मुथूट फाइनेंस 109%
मणप्पुरम फाइनेंस 43%
3. उज्जीवन और इक्विटास
- दोनों का माइक्रो-फाइनेंस लेंडिंग का कारोबार
- दोनों के पास स्मॉल फाइनेंस बैंक के लाइसेंस
- दोनों कंपनियों की शेयरहोल्डिंग लगभग एक सामान
- लॉकडाउन से दोनो कंपनियों की मोरेटोरियम बुक में उछाल
माइक्रो-फाइनेंस कारोबार से हिस्सा
कंपनी हिस्सा
उज्जीवन 78% (Major loans is group Loan)
इक्विटास 24%
FIIs की हिस्सेदारी
कंपनी FIIs का निवेश
इक्विटास 28%
उज्जीवन 24%
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
2020 में प्रदर्शन
कंपनी YTD रिटर्न
इक्विटास -54%
उज्जीवन -34%
स्मॉल फाइनेंस बैंक डिपॉजिट
कंपनी डिपॉजिट
उज्जीवन 11057 करोड़ रुपए
इक्विटास 11471 करोड़ रुपए