Brokerage on Titan Share: शेयर बाजार में अब अर्निंग सीजन शुरू हो चुका है और अब शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां चौथी तिमाही के अपने नतीजे पेश करेंगी. इसी सिलसिले में टाटा ग्रुप (Tata Group) की ज्वेलरी बनाने वाली टॉप कंपनी टाइटन (Titan) ने अपना कॉरपोरेट अपडेट जारी किया है. कंपनी चौथी तिमाही यानी कि जनवरी-मार्च तक का अपना बिजनेस अपडेट जारी किया है. कॉरपोरेट अपडेट के मुताबिक, कंपनी चौथी तिमाही में कंपनी की ज्वेलरी आय (Jewellery Revenue) में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा कंपनी का स्टैंडअलोन आय (Standalone Revenue) भी गिरा है. कंपनी के इस बिजनेस अपडेट के बाद आज के ट्रेडिंग सेशन में टाइटन के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है. 

कंपनी का Q4 का बिजनेस अपडेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाइटन कंपनी ने अपने चौथी तिमाही के अपडेट में बताया कि कंपनी को ज्वेलरी आय में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. हालांकि वॉचेस, वीयरेबल आय में 12 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके अलावा आई केयर आय में 5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं चौथी तिमाही में कंपनी ने 105 नए स्टोर जोड़े हैं. हालांकि स्टैंडअलोन आय 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि ये साल दर साल का आंकड़ा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कितना फीसदी टूटा टाइटन का शेयर?

कंपनी के बिजनेस अपडेट के बाद आज के ट्रेडिंग सेशन में शेयर के भाव में दबाव देखने को मिल रहा है. टाइटन के शेयर में आज 2.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. ये आंकड़ा 12 बजे का है. बता दें कि बिजनेस अपडेट के बाद शेयर में करेक्शन का माहौल है. 

ब्रोकरेज ने दी ये रिपोर्ट

अगर आपको पोर्टफोलियो में ये शेयर है तो यहां आपको जान लेना चाहिए कि दिग्गज ब्रोकरेज कंपनियों ने इस शेयर पर क्या रिपोर्ट दी है. मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर पर OverWeight की रेटिंग दी है और खरीदारी के लिए 2700 रुपए का टारगेट दिया है. 

इसके अलावा ब्रोकरेज कंपनी Macquarie ने इस शेयर पर Outperform की रेटिंग दी है और खरीदारी के लिए 3350 रुपए का टारगेट दिया है. वहीं CLSA ने इस शेयर पर Underperform की रेटिंग दी है. 

Rakesh Jhunjhunwala की है होल्डिंग 

बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में टाइटन (Titan) शामिल है. दिसंबर 2021 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स की टाइटन होल्डिंग 5.1 फीसदी (45,250,970 इक्विटी शेयर) है. 5 अप्रैल 2022 को होल्डिंग की वैल्‍यू 11,535.4 करोड़ रुपये रही. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 37 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 34,756.1 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. फाइनेंस, टेक, रिटेल और फार्मा स्‍टॉक्‍स झुनझुनवाल के फेवरेट स्‍टॉक्‍स में से हैं.