स्टॉक मार्केट के बिग बुल और भारत के वारेन बफे के नाम से मशहूर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने नए साल में बड़ा दांव खेला है. राकेश झुनझुनवाला ने यह दांव फाइनेंशियल सर्विस कंपनी इंडिया इन्फोलाइन सिक्योरिटीज (IIFL) पर लगाया है. राकेश झुनझुनवाला ने IIFL के 27.85 लाख शेयर खरीदे हैं. इस वक्त इस शेयर की वैल्यू 47.15 रुपए है. कुल मिलाकर उन्होंने IIFL में 12 करोड़ रुपए का निवेश किया है. बीएसई के मुताबिक, IIFL सिक्योरिटीज पैरेंट कंपनी से अलग होकर 20 सितंबर 2019 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएसई पर IIFL सिक्योरिटीज का शेयर 20 सितंबर को 41.65 रुपए पर था. उसके बाद अक्टूबर में इस शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. इस दौरान शेयर ने 19.10 रुपए के निचले स्तर को भी देखा. लेकिन, फिर तेजी से शेयर ने रिकवरी किया और अब 47.15 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है. शुक्रवार के कारोबार में शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. IIFL होल्डिंग्स ने साल 2019 में ही अपने फाइनेंस, वेल्थ और कैपिटल कारोबार को अलग-अलग करने का ऐलान किया था. तीनों कारोबार को अलग-अलग शेयर बाजार में लिस्ट कराने का भी ऐलान किया था. 

1 साल में कमाया 30 करोड़ का मुनाफा

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने 2019 के अंत तक सिर्फ एक शेयर से करीब 30 करोड़ रुपए का मोटा मुनाफा कमाया है. राकेश ने आयन एक्सचेंज के शेयरों में निवेश से जनवरी 2019 में निवेश किया था. 31 दिसंबर तक इस शेयर की कीमत एक साल में करीब दोगुनी हो गई है. यह कंपनी वाटर एवं एनवायरमेंट मैनेजमेंट कारोबार करती है. 

जून 2019 तक थे 8 लाख शेयर

झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 8 लाख शेयर थे. जून 2019 को ही आयन एक्सचेंज के शेयरों की कीमत 668.95 रुपए तक पहुंच गई और उनके शेयरों का वैल्यूएशन 53.51 करोड़ रुपए हो गया. झुनझुनवाला को करीब 23.72 करोड़ रुपए का फायदा हुआ. इसके बाद सितंबर तिमाही में राकेश झुनझुनवाला ने कंपनी के 25,000 शेयर बेच दिए, जिसके बाद उनकी होल्ड‍िंग 7.75 लाख शेयरों की हो गई. कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 5.29 फीसदी रह गई. साथ ही शेयरों की कीमत 51.84 करोड़ रुपए रह गई. फिलहाल कंपनी का शेयर  823.05 रुपए पर पहुंच गया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

102 फीसदी बढ़ी शेयर की कीमत

साल 2020 की शुरुआत में ही राकेश झुनझुनवाला करीब 30.7 करोड़ रुपए के मुनाफे पर बैठे हैं. पिछले साल जनवरी से अब तक आयन एक्सचेंज के शेयर की कीमत करीब 102 फीसदी बढ़ चुकी है. राकेश झुनझुनवाला ने दिसबंर 2007 की तिमाही में पहली बार आयन एक्सचेंज के शेयर खरीदे थे. सितंबर तिमाही में आयन एक्सचेंज के शुद्ध मुनाफे में 127.24 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है. पिछले साल इस तिमाही में कंपनी को 11.16 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था.