Rakesh Jhunjhunwala का इस शेयर पर भरोसा घटा, 12 महीने में 53% मुनाफे के बाद भी बेच दी हिस्सेदारी
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में अब 37 शेयर रह गए हैं. मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में वे 2 शेयरों से बाहर निकल गए हैं.
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों के दिसंबर 2021 तिमाही की होल्डिंग्स पर अपडेट आने लगे हैं. शेयर बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला ने भी अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में अपने पोर्टफोलियों में बदलाव किया है. राकेश झुनझुनवाला ने दिसंबर तिमाही में अपने पोर्टफोलियो के एक स्टॉक द मनधाना रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (The Mandhana Retail Ventures Ltd) में अपनी हिस्सेदारी लगभग हटा ली है. उनकी हिस्सेदारी इस शेयर में एक फीसदी से भी नीचे आ गई है. हालांकि, 50 रुपये से कम कीमत वाले मनधाना रिटेल के शेयर की परफॉर्मेंस बीते एक साल में अच्छी रही है.
Mandhana Retail: झुनझुनवाला ने हिस्सेदारी बेची
बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध Mandhana Retail Ventures के दिसंबर 2021 (Q3FY22) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला ने कंपनी में होल्डिंग नहीं है. यानी, उनकी हिस्सेदारी एक फीसदी से भी नीचे आ गई है. सितंबर 2021 में मनधाना रिटेल वेंचर्स में 7.39% फीसदी (16,30,900) हिस्सेदारी थी. राकेश झुनझुनवाला का द मनधाना रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में निवेश पर्सनल कैपेसिटी में रहा.
Mandhana Retail: 1 साल में 53% से ज्यादा रिटर्न
टेक्सटाइल एंड गारमेंट मैन्युफैक्चरर कंपनी द मनधाना रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के स्टॉक्स का रिटर्न चार्ट देखें, तो बीते एक साल में निवेशकों को 53 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. इस दौरान शेयर का भाव 11.20 रुपये (11 जनवरी 2021) से बढ़कर 17.20 रुपये (11 जनवरी 2022 ट्रेडिंग सेशन में) के स्तर पर देखा गया. बीते 6 महीने की बात करें, तो स्टॉक में 5 फीसदी की ज्यादा की गिरावट रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में अब 37 स्टेक
Trendlyne के मुताबिक, दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में अब 39 से घटकर 37 शेयर रह गए हैं. दिसंबर तिमाही में उन्होंने टॉर्क लिमिटेड और द मनधाना रिटेल वेंचर्स में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है. झुनझुनवाला पोर्टफोलियो की इन 37 शेयरों की 11 जनवरी को नेटवर्थ 25,588.2 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई. झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेशकों की नजर रहती है.