राकेश झुनझुनवाला का इन 2 शेयरों पर कायम है भरोसा, Q3 में नहीं बेचे एक भी स्टॉक, क्या आपके पोर्टफोलियो में है
राकेश झुनझुनवाला भी समय समय पर बाजार के मूड और माहौल के हिसाब से अपने पोर्टफोलियो में कुछ न कुछ बदलाव करते रहते हैं. दिसंबर तिमाही में उन्होंने अपनी 2 पसंद के शेयरों पर फिर भरोसा जताया है.
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stocks: दिसंबर तिमाही के लिए दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो में होने वाले बदलाव अब समने आने लगे हैं. राकेश झुनझुनवाला भी समय समय पर बाजार के मूड और माहौल के हिसाब से अपने पोर्टफोलियो में कुछ न कुछ बदलाव करते रहते हैं. दिसंबर तिमाही में उन्होंने अपनी 2 पसंद के शेयरों पर फिर भरोसा जताया है और सितंबर तिमाही के बराबर हिस्सेदारी बनाए रखी है. इन शेयरों में Canara Bank और Bilcare शामिल हैं. Canara Bank में उन्होंने सितंबर तिमाही में ही हिस्सेदारी खरीदी थी. जबकि Bilcare का स्टॉक लंबे समय से उनके पोर्टफेलियो में शामिल है. राकेश झुनझुनवाला ने Escorts Ltd. में अपनी हिस्सेदारी 0.5 फीसदी बढ़ा दी है.
Canara Bank
राकेश झुनझुनवाला के पास Canara Bank में 1.6 फीसदी हिस्सेदारी है. यह शेयर उनके पोर्टफेलियो में सितंबर तिमाही में ही शामिल हुआ है. सितंबर तिमाही में उन्होंने बैंक में 1.6 फीसदी स्टेक खरीदा था, जो दिसंबर तिमाही में भी बरकरार है. उनके पास बैंक के कुल 29,097,400 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 618.3 करोड़ रुपये है. Canara Bank ने बीते 1 साल में निवेशकों को 61 फीसदी रिटर्न दिया है.
Bilcare Ltd.
दिसंबर तिमाही के अपडेट के अनुसार राकेश झुनझुनवाला के पास Bilcare Ltd. में 8.5 फीसदी हिस्सेदारी है. यह शेयर उनके पोर्टफेलियो में लंबे समय से शामिल है. सितंबर तिमाही में भी उनके पास उन्होंने बैंक में 8.5 फीसदी स्टेक था. यह दिसंबर तिमाही में भी बरकरार है. उनके पास कंपनी के कुल 1,997,925 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 16 करोड़ रुपये है. Bilcare Ltd. ने बीते 1 साल में निवेशकों को 75 फीसदी रिटर्न दिया है.
Escorts Ltd.
राकेश झुनझुनवाला ने Escorts Ltd. में अपना निवेश बढ़ाया है. दिसंबर तिमाही के अपडेट के अनुसार राकेश झुनझुनवाला के पास अब कंपनी में 5.2 फीसदी हिस्सेदारी है, जे सितंबर तिमाही की तुलना में 0.5 फीसदी ज्यादा है. उनके पास कंपनी के कुल 6,400,000 शेयर हैं, जिनकी मौजूदा वैल्यू 1205 करोड़ के करीब है. Escorts Ltd. ने बीते 1 साल में निवेशकों को 43 फीसदी रिटर्न दिया है.