Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार में कुछ स्टॉक्स परफॉर्मस स्टॉक्स होते हैं. इनकी परफॉर्मेंस पर बड़े-बड़े दिग्गज दांव लगाते हैं. ऐसे ही दो शेयरों ने बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति को रफ्तार दे दी. पिछले एक महीने में शेयरों की कीमतों में बड़ा उछाल आया है. पोर्टफोलियो में शामिल स्टार हेल्थ (Star health) और मेट्रो ब्रांड (Metro brands) के दम पर राकेश झुनझुनवाला की कमाई 832 करोड़ रुपए बढ़ गई. दोनों स्टॉक्स में पिछले एक महीने में अच्छी रैली देखने को मिली है.

कौन से शेयर में कितना मिला पैसा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक महीने में स्टार हेल्थ के शेयर (Star Health Share price) की कीमत 686.60 रुपए से बढ़कर 741.10 रुपए प्रति शेयर हो गई. शेयर में करीब 54.50 रुपए की तेजी देखने को मिली. वहीं, मेट्रो ब्रांड्स के शेयर का भाव (Metro Brands share price) 531.95 रुपए से बढ़कर 604 रुपए पर पहुंच गया. इसमें करीब 72.05 रुपए प्रति शेयर की तेजी आई. 

कैसे बढ़ी राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ

दोनों स्टॉक्स की तेजी से राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की कुल नेटवर्थ 832 करोड़ रुपए बढ़ गई. झुनझुनवाला के पास स्टार हेल्थ में कुल 17.50% की हिस्सेदारी है. शेयर की कीमतों में 54.50 रुपए का इजाफा हुआ है. कुल शेयरों की संख्या 10,07,53,935 हैं. एक महीने की तेजी से देखें तो राकेश झुनझुनवाला कुल नेटवर्थ में 550 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ. (54.50 रुपए x10,07,53,935 शेयर= 5491089457.5 रुपए) है.

मेट्रो ब्रांड ने भी 282 करोड़ रुपए का दिया मुनाफा

राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के ट्रस्ट के पास मेट्रो ब्रांड के कुल 3,91,53,600 शेयर हैं. पिछले एक महीने में शेयर की कीमतों में 72.05 का इजाफा हुआ है. पिछले एक महीने में करीब 282 करोड़ का मुनाफा दिया है. (72.05 रुपए x 3,91,53,600= 2821016880 रुपए) है.

राकेश झुनझुनवाला मेट्रो ब्रांड्स में होल्डिंग

मेट्रो ब्रांड्स के शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला ने अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के जरिए इसमें हिस्सेदारी खरीदी है. स्टॉक में रेखा झुनझुनवाला के 3 ट्रस्ट अकाउंट- निष्ठा झुनझुनवाला ट्रस्ट, आर्यवीर झुनझुनवाला ट्रस्ट और आर्यमन झुनझुनवाला ट्रस्ट के जरिए किया गया है. रेखा झुनझुनवाला के पास तीनों ट्रस्ट्र के जरिए कुल 14.43% हिस्सेदारी है. कुल शेयरों की संख्या 3,91,53,600 है. ऐसे में इन दोनों शेयरों में तेजी से राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में 832 करोड़ रुपए (550 करोड़ + 282 करोड़ रुपए) का इजाफा हुआ है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें