Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stocks 2021: राकेश झुनझुनवाला को शेयर बाजार का दिग्गज निवेशक माना जाता है. ऐसा अक्सर होता है कि वह अपने पोर्टफोलियो में जिन शेयरों को शामिल करते हैं या जिन पर भरोसा जताते हैं, उनमें आगे अच्छी तेजी देखने को मिलती है. उनमें से कुछ शेयर तो मल्टीबैगर भी साबित होते हैं. इसी वजह से रिटेल निवेशकों की नजर उनके पोर्टफोलियो पर हमेशा रहती है. साल 2021 की बात करें तो राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पसंद की शेयरों की धूम रही है. उनके पोर्टफोलियो में कम से कम 8 शेयर ऐसे हैं, जिनमें 100 फीसदी या इससे ज्यादा रिटर्न मिला है. वहीं कई शेयर ने 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिए हैं. ज्यादतर का प्रदर्शन 2021 में पॉजिटिव रहा है.

Man Infraconstruction: 343% रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों की बात करें तो Man Infra इस साल अबतक सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर है. इस शेयर ने इस साल 343 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 23 रुपये से बढ़कर 101 रुपये हो गया.

100% से ज्यादा रिटर्न देने वाले स्टॉक

Aptech लिमिटेड ने इस साल अबतक 160 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 157 रुपये से बढ़कर 407 रुपये हो गया. Tata Motors ने इस साल 154 फीसदी रिटर्न दिया है. 1 जनवरी से अबतक शेयर का भाव 187 रुपये से बढ़कर 474 रुपये हो गया है. 

वहीं Jubilant Ingrevia ने इस साल 105 फीसदी रिटर्न दिया है. 1 जनवरी से अबतक शेयर का भाव 268 रुपये से बढ़कर 550 रुपये हो गया है. जबकि Tarc Ltd ने इस साल अबतक 109 फीसदी रिटर्न दिया है. 1 जनवरी से अबतक शेयर का भाव 24 रुपये से बढ़कर 50 रुपये हो गया है.

Indiabulls Real Estate ने इस साल अबतक 100 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 81 रुपये से बढ़कर 161 रुपये हो गया. National Aluminium Company Limited ने इस साल अबतक 123 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 44 रुपये से बढ़कर 99 रुपये हो गया. जबकि Anant Raj ने ने इस साल अबतक 181 फीसदी रिटर्न दिया है. 1 जनवरी से अबतक शेयर का भाव 27 रुपये से बढ़कर 76 रुपये हो गया है.

50% से ज्यादा रिटर्न देने वाले स्टॉक

Orient Cement ने इस साल अबतक 81 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 88 रुपये से बढ़कर 159 रुपये हो गया. Bilcare Ltd ने इस साल अबतक 86 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 44 रुपये से बढ़कर 82 रुपये हो गया. CRISIL में इस साल निवेशकों को 53 फीसदी रिटर्न मिला है. 1 जनवरी से अबतक शेयर का भाव 1916 रुपये से   2940 रुपये हो गया है. वहीं Fortis Healthcare में इस साल निवेशकों को 86 फीसदी रिटर्न मिला है. इस दौरान शेयर का भाव 156 रुपये से बढ़कर 291 रुपये हो गया. Titan Company ने इस साल 54 फीसदी रिटर्न दिया है. 1 जनवरी से अबतक शेयर का भाव 1559 रुपये से बढ़कर 2394 रुपये हो गया है.