Tata Motors: टाटा ग्रुप की दमदार कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के स्‍टॉक्‍स पर विदेशी ब्रोकरेज CLSA ने बिकवाली (Sell) की सलाह दी है. टाटा ग्रुप के इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक ने बीते एक साल में निवेशकों को 157 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दे चुका है. इस बीच, टाटा मोटर्स के दिसंबर महीने के सेल्‍स आंकड़े मजबूत रहे हैं. डोमेस्टिक पैसेंजर व्‍हीकल सेगमेंट में कंपनी ने दूसरे नंबर पर आ गई है. इसके बावजूद CLSA ने टाटा मोटर्स पर 'सेल' की रेटिंग के साथ स्‍टॉक का टारगेट प्राइस भी 450 से घटाकर 408 कर दिया है. टाटा मोटर्स, शेयर के बाजार के दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो का स्‍टॉक है. 

CLSA ने टाटा मोटर्स पर क्‍यों दी 'Sell' रेटिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CLSA का कहना है कि टाटा मोटर्स का घरेलू पैसेंजर व्‍हीकल बिजनेस काफी ज्‍यादा ओवरवैल्‍यूड है. वहीं, JLR का इलेक्ट्रिफिकेशन काफी धीमी गति से देखने को मिल रहा है. जबकि, इनके कॉम्पिटिटर्स इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सेगमेंट में काफी अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके चलते ब्रोकरेज हाउस ने टाटा मोटर्स स्‍टॉक की रेटिंग 'बाय' से घटाकर सीधे 'सेल' कर दी है. शेयर का टारगेट प्राइस भी 450 रुपये से घटाकर 408 रुपये कर दिया है.

Tata Motors का रिटर्न चार्ट देखें तो पिछले एक साल में निवेशकों को इस शेयर में 157 फीसदी का दमदार रिटर्न मिला है. इस दौरान शेयर का भाव 191 रुपये (191.30 रु) से बढ़कर 488.45 रुपये पर (4 जनवरी 2022) पहुंच गया. पिछले एक महीने में शेयर में 4.5 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आ चुकी है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

कई ब्रोकरेज का भरोसा बरकरार

टाटा मोटर्स के शेयर पर हालांकि कई दूसरे ब्रोकरेज फर्म का भरोसा बना हुआ है. नोमूरा ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) पर 582 के टारगेट प्राइस के साथ खरीदरी की राय बरकरार रखी है. मैक्‍वायरी भी आउटपरफॉर्म की रेटिंग 567 के टारगेट के साथ बनी हुई है. वहीं, क्रेडिट सुईस से 'न्‍यूट्रल' रेटिंग के साथ टाटा मोटर्स के स्‍टॉक के लिए 467 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. 

राकेश झुनझुनवाला के पास 1.1% शेयर

बाजार के दिग्गज निवेशक Rakesh Jhunjhunwala के पास Tata Motors में 1.1 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पास कंपनी के कुल 36,750,000 शेयर हैं. 4 जनवरी 2022 के करंट प्राइस के आधार पर इस होल्डिंग की वैल्‍यू 1,803 करोड़ रुपये है.  

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर पर खरीदारी/बिकवाली की राय ब्रोकरेज हाउस की है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला लेने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)