Rakesh Jhunjhunwala के फेवरेट शेयर में बनेगा मोटा मुनाफा! मिल सकता है 35% का तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेट
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) की नाल्को पर अच्छी रिपोर्ट आई है. कंपनी के बेहतर अर्निंग आउटलुक पर जेपी मॉर्गन ने नाल्को की रेटिंग 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर 'ओवरवेट' कर दी है.
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल सरकारी माइनिंग कंपनी नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (Nalco) पर ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) की नाल्को पर अच्छी रिपोर्ट आई है. कंपनी के बेहतर अर्निंग आउटलुक पर जेपी मॉर्गन ने नाल्को की रेटिंग 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर 'ओवरवेट' कर दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस में भी अच्छा खासा इजाफा किया है. राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की नाल्को में 1.4 फीसदी हिस्सेदारी है. बीते एक साल में इस स्टॉक में निवेशकों को दमदार कमाई हुई है. इस अवधि में शेयर ने निवेशकों का पैसा दोगुने से ज्यादा किया.
Nalco: शेयर में आ सकती है 35% तेजी
नेशनल एल्युमीनियम पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने अच्छी रिपोर्ट दी है. शेयर पर 'ओवरवेट' रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस बढ़ाकर 158 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले समय में नाल्को की अर्निंग्स में बेहतर इजाफा देखने को मिल सकता है. इससे माना जा रहा है कि कंपनी आगे डिविडेंड भी ज्यादा देगी. 30 मार्च को नाल्को का शेयर प्राइस 117 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से निवेशकों को आगे करीब 35 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
राकेश झुनझुनवाला की 1.4% होल्डिंग
शेयर बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की सरकारी माइनिंग कंपनी नाल्को में 1.4 फीसदी (25,000,000 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 37 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 33,583.7 करोड़ रुपये से ज्यादा है. बिल बुल के पोर्टफोलियो में टेक, फाइनेंस, रिटेल और फार्मा स्टॉक हैं. रिटेल निवेशकों की आमतौर पर झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर नजर रहती है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)