Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: ग्‍लोबल बाजारों में उतार-चढ़ाव का असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखा जा रहा है. बाजार में हाल में आए करेक्‍शन में कई शेयर काफी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. ऐसा ही एक स्‍टॉक दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल स्‍टार हेल्‍थ एंड एलाइड इंश्‍योरेंस कंपनी (Star Health & Allied Insurance Company) है. यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 24 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने स्‍टार हेल्‍थ में निवेश की सलाह के साथ टारगेट प्राइस रिवाइज किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि प्रॉफिटबिलिटी से बिना समझौता किए कंपनी ने ग्रोथ हासिल की है. क्लेम रेश्यो नॉर्मल होने से कंपनी की अर्निंग विजिबिलिटी मजबूत हुई है. आने वाले दिनों में कंपनी का मुनाफा बढ़ने की उम्मीद है.

Star Health: 840 रुपये किया टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल Star Health में ग्रोथ को लेकर पॉजिटिव है. खरीदारी की सलाह के साथ टारगेट प्राइस बढ़ाकर 840 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. 2 जून को कंपनी का शेयर 717 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे निवेशकों को आगे करीब 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी मैनेजमेंट को अगले 2-3 साल में रिटेल हेल्‍थ सेगमेंट में 20-25% CAGR की उम्‍मीद है. कंपनी की ग्रोथ को छोटे शहरों से बूस्‍ट मिलेगा. यहां कंपनी अपना फोकस बढ़ाएगी. कंपनी नए बैंक पार्टनर्स बनाएगी और इसके जरिए वित्‍त वर्ष 2023 में अपना शेयर दोगुना बढ़ाकर 8 फीसदी करने का लक्ष्‍य रखा है. साथ ही साथ ही कंपनी डिजिटल सेल्‍स भी बढ़ाएगी. 

ब्रोकेरज का कहना है कि इसके अलावा कंपनी समएश्‍योर्ड भी बढ़ाने का लक्ष्‍य लेकर चल रही है. इसके लिए पॉलिसीधारकों की संख्‍या बढ़ाकर रिन्‍यूअल के समय उनके समएश्‍योर्ड बढ़ाएगी. मौजूदा समएश्‍योर्ड से 7-8 फीसदी बढ़ाने का लक्ष्‍य वित्‍त वर्ष 2023 के रिन्‍युएल के समय रखा है. इसके अलावा, कंपनी पॉलिसीधारकों में पर्याप्‍त समएश्‍योर्ड रखने को लेकर जागरूक करेगी. 

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के रिटेल हेल्थ में मजबूत ग्रोथ की संभावना है, क्योंकि इसकी पहुंच अभी भी कम है. क्लेम रेश्यो नॉर्मल होने से अर्निंग ग्रोथ बेहतर हुई है. साइक्लिक रिस्क बहुत कम है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY22-24 तक कंपनी के ग्रॉस प्रीमियम में 25 फीसदी CAGR ग्रोथ आ सकती है. वहीं, करीब 92 फीसदी कंबाइंड रेश्यो के साथ क्लेम रेश्यो 64 फीसदी रह सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने FY23/FY24 के लिए इनकम के अनुमान को 6.6 फीसदी और 5.5 फीसदी तक बढ़ा दिया है. शेयर में टारगेट 800 रुपये से बढ़ाकर 840 रुपये कर दिया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

रिकॉर्ड हाई से 24% कमजोर

Star Health की स्टॉक मार्केट में 10 दिसंबर 2021 को लिस्टिंग हुई थी. कंपनी ने आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 900 रुपये रखा था, जबकि शेयर 903 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं, लिस्टिंग डे पर 940 रुपये के भाव तक पहुंचा. यही शेयर के लिए आलटाइम हाई है. 2 जून 2022 को अभी शेयर 717 रुपये पर था. यानी शेयर में रिकॉर्ड हाई के बाद से 223 रुपये या 24 फीसदी टूट चुका है. वहीं, लिस्टिंग प्राइस से देखें तो यह करीब 20 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. 

Rakesh Jhunjhunwala के पास 17.5% होल्डिंग

शेयर बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पास कंपनी में 17.5 फीसदी होल्डिंग है. इसमें राकेश झुनझुनवाला की पर्सनल होल्डिंग 14.4 फीसदी और उनकी पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला की 3.1 फीसदी है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 34 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 33,753.9 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)