Rakesh Jhunjhunwala Portfolio stock: शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल प्राइवेट बैंक करूर वैश्‍य बैंक (Karur Vysya Bank) में मार्च 2022 तिमाही के नतीजे अच्‍छे रहे हैं. बैंक का नेट प्रॉफिट दोगुने से ज्‍यादा उछला है. कंपनी की ब्‍याज से इनकम में भी इजाफा हुआ है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्‍युरिटीज ने बैंक शेयर पर खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि रिटर्न ऑन एसेट करीब 1 फीसदी पर बना हुआ है. Q4FY22 में बैंक अर्निंग्‍स पिछली 18 तिमाहियों में सबसे ज्‍यादा रही है. करूर वैश्‍य बैंक में राकेश झुनझुनवाला की 4.5 फीसदी हिस्‍सेदारी है.

Karur Vysya Bank: शेयर में आगे 52% का उछाल  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चौथी तिमाही (Q4FY22) के नतीजों के बाद ICICI सिक्‍युरिटीज ने करूर वैश्‍य बैंक पर 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 70 रुपये दिया है. 23 मई 2022 को शेयर का भाव 46 रुपये रहा. इस तरह करंट प्राइस ने स्‍टॉक में आगे करीब 52 फीसदी का उछाल आ सकता है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बैंक की अर्निंग्‍स जनवरी-मार्च 2022 के दौरान पिछली 18 तिमाही में सबसे जयादा रही है. बैंक का रिटर्न ऑन एसेट (RoA) करीब 1 फीसदी पर बना हुआ है. बैंक की क्रेडिट कॉस्‍ट लगातार तीसरी तिमाही में 1 फीसदी के दायरे में बनी हुई है. बेहतर हो रहे मैक्रो डेटा और बेहतर एसेट क्‍वालिटी आउटलुक के आधार पर बैंक मैनेजमेंट ने FY23 में क्रेडिट ग्रोथ में तेजी की उम्‍मीद जताई है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें 

Karur Vysya Bank: कैसे रहे Q4FY22 रिजल्‍ट्स 

करूर वैश्‍य बैंक का मार्च 2022 तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट डबल से ज्‍यादा उछलकर 213.47 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्‍त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 104.37 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था. Q4FY22 के दौरान बैंक की कुल इनकम 6.3 फीसदी बढ़कर 1,614.75 करोड़ रुपये हो गई, जो Q4FY21 में 1,518.39 करोड़ रुपये थी. बैंक की ब्‍याज से इनकम मार्च 2022 तिमाही के दौरान 4.4 फीसदी बढ़कर 1,409.27 करोड़ रुपये हो गई. वित्‍त वर्ष 2022 में बैंक नेट प्रॉफिट 87.3 फीसदी उछलकर 673.27 करोड़ रुपये हो गया, जो कि वित्‍त वर्ष 2021 में 359.39 करोड़ रुपये था.

Rakesh Jhunjhunwala का Karur Vysya Bank में निवेश 

BSE की वेबसाइट पर उपलब्‍ध Karur Vysya Bank के मार्च 2022 (Q4FY22) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला की इस कंपनी में 4.5 फीसदी (35,983,516 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी बनाए रखी है. करूर वैश्‍य बैंक में यह निवेश राकेश झुनझुनवाला की पर्सनल कैपेसिटी में किया है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में फिलहाल 34 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 33,753.9 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. 

 

(डिस्‍कलेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)