Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने ऑनलाइन गेमिंग एंड कैसीनो स्‍टॉक डेल्‍टा कॉर्प (Delta Corp) में ओपन मार्केट के जरिए स्‍टॉक बेचे हैं. डेल्‍टा कॉर्प की ओर से शेयर बाजार एक्‍सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला ने 17 जून 2022 को कंपनी में 57.5 लाख शेयर बेचे हैं. इस खबर के बाद डेल्‍टा कॉर्प का शेयर 20 जून 2022 को शेयर में 8.5 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली है. शेयर बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में यह शेयर काफी लंबे समय से है.

Delta Corp: 167.17 रुपये प्रति शेयर पर बेचा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने बल्‍क डील के जरिए डेल्‍टा कॉर्प में 57.5 लाख शेयर 167.17 रुपये प्रति के भाव पर बेचे हैं. इससे पहले, ओपन मार्केट के जरिए राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला ने 1 जून से 14 जून के बीच 75 लाख शेयर (2.8 फीसदी होल्डिंग) बेचे थे. इसके बाद कंपनी में कंपनी में राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो की होल्डिंग घटकर 90 लाख  (3.63 फीसदी) रह गई थी. 

Delta Corp: शेयर में 8.8% की गिरावट 

Rakesh Jhunjhunwala की ओर से शेयर बेचने के बाद 20 जून के कारोबारी सत्र में डेल्‍टा कॉर्प के स्‍टॉक 8.8 फीसदी तक लुढ़क गए हैं. कारोबार शुरू होते ही स्‍टॉक में तगड़ी गिरावट आई. शुरुआती सेशन में शेयर ने 169.10 का लो और 181.30 रुपये का हाई बनाया. इससे पिछले सेशन में स्‍टॉक 184.20 पर बंद हुआ था. शेयर ने इस साल 6 अप्रैल को 52 हफ्ते का हाई (339.70 रुपये) टच किया था. वहीं, 16 जून 2022 को शेयर साल के निचले स्‍तर (162.10 रुपये) पर आया था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें 

मार्च तिमाही में 7.5% थी होल्डिंग 

एक्‍सचेंज डाटा के मुताबिक, जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के दौरान दिग्‍गज निवेशक की कैसीनो कंपनी डेल्‍टा कॉर्प में राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) और उनकी पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग हिस्‍सेदारी 7.5 फीसदी (20,000,000 इक्विटी शेयर्स) थी. इसमें राकेश झुनझुनवाला की पर्सनल कैपेसिटी में होल्डिंग 4.3 फीसदी (11,500,000 इक्विटी शेयर) है. जबकि, उनकी पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की हिस्‍सेदारी 3.2 फीसदी (8,500,000 इक्विटी शेयर) थी. 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)