Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक के दिसंबर तिमाही में नतीजे दमदार रहे हैं. बैंक का मुनाफा दोगुने से ज्‍यादा बढ़ा. बेहतर अर्निंग और लोन ग्रोथ में तेज रिवाइवल को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने केनरा बैंक के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. केनरा बैंक (Canara Bank) में राकेश झुनझुनवाला की 1.6 फीसदी हिस्‍सेदारी है.

Canara Bank: 25% का शानदार रिटर्न!

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल ने केनरा बैंक पर खरीदारी (BUY on Canara Bank) की सलाह के साथ 300 रुपये का टारगेट दिया है. 27 जनवरी को शेयर 241 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, निवेशकों को आगे करीब 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में केनरा बैंक शेयर की परफॉर्मेंस देखें तो निवेशकों को करीब 90 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. केनरा बैंक देश का तीसरा सबसे बड़ा PSU बैंक है. 

केनरा बैंक: Q3 नतीजे कैसे रहे 

सार्वजनकि क्षेत्र के केनरा बैंक का दिसंबर 2021 तिमाही में स्‍टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दोगुना से ज्‍यादा बढ़कर 1,502 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. प्रोविजनिंग कम करने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक ने 696 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था.

बैंक ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान हालांकि उसकी कुल इनकम मामूली रूप से घटकर 21,312 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 21,365 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा, दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक की ग्रॉस NPA या फंसा कर्ज बढ़कर 7.80 फीसदी हो गया, जो 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तिमाही में 7.46 फीसदी था.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

राकेश झुनझुनवाला के पास 1.6 फीसदी शेयर 

शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 37 शेयर हैं. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, झुनझुनवाला के पास केनरा बैंक में 1.6 फीसदी हिस्‍सेदारी है, जिसकी मौजूदा वैल्‍यू 704.9 करोड़ रुपये है. वहीं, राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पब्लिक पोर्टफोलियो के होल्डिंग की कुल वैल्‍यू 34,768.8 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. बिल बुल के पोर्टफोलियो में फार्मा, टेक, फाइनेंस और रिटेल सेक्‍टर की कंपनियां हैं.