Rakesh Jhunjhunwala के फेवरेट बैंक शेयर में बनेगा पैसा! नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, मिल सकता है 32% रिटर्न
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: फेडरल बैंक शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में लंबे समय से शामिल है. मार्च 2022 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, झुनझुनवाला की इस प्राइवेट बैंक में 3.7 फीसदी होल्डिंग हैं.
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: दमदार तिमाही के नतीजों के बाद सोमवार (18 जुलाई 2022) को फेडरल बैंक (Federal Bank) के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल है. जून 2022 तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 64 फीसदी उछला है. एसेट क्वालिटी भी बेहतर हुई है. Q1FY23 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस फेडरल बैंक के शेयर पर बुलिश हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. फेडरल बैंक शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में लंबे समय से शामिल है. मार्च 2022 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, झुनझुनवाला की इस प्राइवेट बैंक में 3.7 फीसदी होल्डिंग हैं.
Federal Bank: क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकेरज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने फेडरल बैंक पर 'ओवरवेट' की रेटिाग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 130 रुपये रखा है. 15 जुलाई 2022 को शेयर का भाव 98.75 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, करंट प्राइस से निवेशकों को आगे करीब 32 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल सकता है. मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक, बैंक की कोर रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर बढ़कर 21 फीसदी हो गई. यह ब्रोकरेज के अनुमान से 6 फीसदी ज्यादा है. बैंक की क्रेडिट कॉस्ट 45 बीपीएस रही, जबकि अनुमान 61 बीपीएस का था. कर्ज की कम लागत और उम्मीद से बेहतर नतीजे रहे हैं.
सिटी (Citi) ने फेडरल बैंक पर खरीदारी की राय बरकार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 120 रुपये से बढ़ाकर 123 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही में बैंक की ग्रोथ और नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) दमदार रहा है.
एडलवाइस सिक्युरिटीज (Edelweiss Securities) ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट 120 रुपये प्रति शेयर रखा है. वहीं, ICICI सिक्युरिटीज ने शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 125 रुपये प्रति शेयर रखा है.
एक्सिस सिक्युरिटीज (Axis Securities) ने फेडरल बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 125 रुपये प्रति शेयर रखा है. नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने शेयर पर 130 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Federal Bank: कैसे रहे Q1FY23 के नतीजे
फेडरल बैंक का चालू वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट करीब 64 फीसदी उछलकर 600.66 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की इसी तिमाही में बैंक ने 367.29 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. जबकि, मार्च 2022 तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 540.54 करोड़ रुपये था. जून 2022 तिमाही के दौरान बैंक की कुल इनकम बढ़कर 4,081.48 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,000.97 करोड़ रुपये था. बैंक का ग्रॉस एनपीए घटकर 2.69 फीसदी पर आ गया. जोकि जून 2021 तिमाही में 3.50 फीसदी पर था.
Rakesh Jhunjhunwala की फेडरल बैंक में होल्डिंग
मार्च 2021 (Q4FY22) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स ने फेडरल बैंक में होल्डिंग 3.7 फीसदी (7,57,21,060 शेयर) की है. फेडरल बैंक लिमिटेड में मार्च 2022 तिमाही के दौरान Rakesh Jhunjhunwala की 2.64 फीसदी (5,47,21,060 शेयर) और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग 1.01 फीसदी (2,10,00,000 शेयर) हो गई. 30 जून 2022 तक कॉरपोरेट शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में 31 स्टॉक हैं, जिनकी नेटवर्थ 25,425.9 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)